हेल्लो दोस्तों आप सब ने तो Google Pay के बारे में जरूर सुना होगा परन्तु बहुत से लोग ये नहीं जानते है की Google Pay se Paise Kaise Kamaye , Google Pay app se Paise Kaise Kamaye in hindi , Google Pay क्या है , Google Pay Downlode करें , Google Pay new offer in hindi जी हा आज हम इन सब के बारे में ही जानेंगे
Google Pay क्या है (Google Pay Kya hai )
सबसे पहले हम यह जान ले की Google Pay क्या है:- Google Pay एक Mobile application है जो की Google के दुबारा मैनेज किया जाता है
Google Pay भारत में 18 सितंबर 2017 को lounch हुआ था परन्तु इसका नाम पहले Google Pay नहीं था इसका Taj था उसके बाद इसका नाम Google Pay रखा दिया गया था
ऐसे तो अभी भारत में बहुत सारा Paisa भेजने बाला अप्प है जैसे की :- Phone pay, Paytm, Freereachage, Bhim app, Mobikwik, Amazon, etc ऐसे और भी बहुत सारा अप्प मौजूद है
परन्तु Google Pay के कूच खास Offer, Secure, है और सभी app के मुकाबले
Google Pay review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
App Name | Google Pay |
Overall Rating | 4.1/5 Star |
size | 19+ MB |
कुल डाउनलोड की संख्या | 50+ Cr |
Official website |
Google Pay को Downlode कैसे करें
Fampay को Downlode कैसे करें:- fampay को downlode करने के लिए आप इन Step को Follow करें
आप इस app को google Play store से आसानी से Downlode कर सकते है
- सबसे पहले आप Google Play Store को Open करे
- और serch बार Type करें Google Pay
- अब आप के सामने Google Pay आ जायेगा
- अब आप Install पर click कर के Downlode कर सकते है
आप चाहे तो इस लिंक पर click कर के Downlode कर सकते है
Downlode Now For Google Pay
Google Pay में account कैसे बनाए | Google Pay me account kaise banaye
Google Pay में account बनाने के लिए आप इन Step को follow करें
10
Open Google Pay
सबसे पहले आप Google Pay को ओपन करें
verify your number
अब आप अपना Mobile Enter करें Enter करने के बाद Next पर Click करें
Select Email ID
अगर आप के Mobile Phone में एक से अधिक Email मौजूद है तो आप Email Select करें उसके बाद आप Accept & Continue पर click करें
Choose Screenlock
Mobile Number Verifey होने के बाद आपको अपना Google Pay Account में स्क्रीन लॉक Choose करना होगा। आप चाहे तो Google Pin भी बना सकते हैं। दोनों विकल्पों में से कोई एक विकल्प choose करके अपना स्क्रीन लॉक या पिन सेट करें। अब आपका Google Pay अकाउंट बन गया हैं
Google Pay में Bank account Link कैसे करें
Google Pay में बैंक account लिंक करने के लिए आप इन स्टेप को फॉलो करें
- सबसे पहले आप Google Pay के home screen पर आ जाये
- अब आप यह पर क्लिक करे
- अब आप Bank Account पर Click करें
- अब आप के सामने Payment Methods के पेज पर आ जाये गए अब आप add bank account पर click करें
- अब आप अपना बैंक account Select कर लें
- अब आप अपना बैंक अकाउंट से लिंक Sim को सेलेक्ट करे और Continue पर click करें
- अब आप से कूच परमिशन मांगा जायेगा आप उसे allow कर दे
- अब आप
Google Pay se paisa Bank Account me kaise bheje ( Google Pay से Bank Account में पैसे कैसे भेजें )
( Google Pay से Bank Account में पैसे भेजने के लिए आप इन step को फॉलो करें |
- Google Pay को open करें
- अब आप Google Pay के home Screen पर पहुँच गए होंगे
- अब आप को Bank Transfer का ऑप्सन दिख रहा होगा आप Bank Transfer पर क्लिक कर दे
- इसके बाद आगे आपको Account Number डालना है (2 बार)
- अब IFSC code डालिए फिर नीचे व्यक्ति का नाम जो बैंक में है वो डालिए।
- अब ‘Continue‘ बटन पर क्लिक कर दें
- इसके बाद आगे आपको Amount डालना है जितना भेजना चाहते हैं और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करिये
- अब आगे ‘Pay’ बटन पर क्लिक करिए और लोकेशन को allow करने के लिए OK पर क्लिक कर दें
- इसके बाद अपना UPI PIN डाल कर OK कर दीजिये, पैसा ट्रांसफर हो जायेगा
ऊपर में जो स्टेप बताया गया है उसका फोटो हम नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि गूगल पे ऐप में स्क्रीनशॉट लेने नहीं देता।
QR Code Scan करके Pay करें
QR code scan करके पेमेंट करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करिए।
- Google Pay app के होम पर ही ऊपर कोने में लेफ्ट हैंड साइड में ‘Scan any QR‘ का ऑप्शन होगा, उसपर क्लिक करें।
- आपका कैमरा खुल जायेगा।
- जिसको पेमेंट करना है उसका QR code स्कैन करिये।
- अब आगे amount डालिए जितना भेजना है और फिर next करिये।
- आगे ‘Proceed to Pay‘ पर क्लिक करिए।
- अब अपना UPI PIN डाल कर OK करके pay कर दीजिए।
Phone Number से पैसे कैसे भेजें?
- Google Pay से फ़ोन नंबर से पैसे भेजने के लिए फिर से ‘New Payment’ पर क्लिक करें।
- अब Transfer Money के नीचे ‘Phone Number‘ का ऑप्शन चुने
- अब व्यक्ति का वो मोबाइल नंबर डालना है हुए सेलेक्ट करना जिसपर UPI PIN set हो। अर्थात जो नंबर Google Pay से जुड़ा हो।
- इसके बाद आगे Pay वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
- फिर आगे पैसा भरना है जितना भेजना है और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है।
- फिर से Pay पर क्लिक करना है और आगे UPI PIN डालना है और OK करके Payment कर देना है।
UPI ID से कैसे भेज?
- Google pay UPI ID पर पैसे भेजने के लिए फिर से ‘New Payment’ में जाना है।
- आगे आपको ‘Money Transfer’ के नीचे ‘UPI ID or QR code‘ वाले option का चुनाव करना है।
- अब आपसे पूछा जायेगा ‘Pay To’, नीचे में UPI ID सेलेक्ट कर लीजिए।
- अब जिसको पैसे भेजना है उस व्यक्ति का पूरा ‘UPI ID’ डालिये और verify बटन पर क्लिक कर दें।
- अब व्यक्ति का नाम दिखाएगा, उसे सेलेक्ट कर लीजिए।
- अब आगे PAY button पर क्लिक करें।
- अब पैसे डालिये जितना भेजना है और नेक्स्ट कर दीजिये।
- फिर से नीचे में Pay पर click करना है।
- अब आगे UPI PIN डाल कर पैसे भेज दीजिए।
Google Pay से Self Money Transfer कैसे करें?
Google Pay से self के bank account में money transfer करने के लिए आपके Google pay में 2 bank अकाउंट जुड़ा होना चाहिए। इसके बाद ही आप अपने एक बैंक एकाउंट से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज पाएंगे। अगर आपका दो account है तो नीचे के स्टेप को फॉलो करिये।
- Google Pay App के होम स्क्रीन पर ही फिर से ‘New Payment’ में जाना है।
- अब आगे ‘Self Transfer‘ वाले option को ओपन करना है।
- आगे आपको आपका 2 बैंक एकाउंट दिखाएगा।
- अब आपको उस bank account को चुनना है जिसमे पैसे भेजना चाहते हैं।
- अब आगे Continue या Pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करिये (आपके गूगल पे ऐप में दोनों में से कोई भी ऑप्शन हो सकता है)
- अब इसके बाद पैसे डालिये और नेक्स्ट करिये।
- आगे फिर से Pay पर क्लिक करिये, इसके बाद आपको अपना UPI ID का PIN डाल कर पैसे ट्रांसफर कर देना है।
Google Pay se paise kaise kamaye/ गूगल पे से पैसे कैसे कमाए
Google Pay से आप दो तरह पैसा कमा सकते है जिसमें से (i) Refer & Earn से (ii) Offer में
गूगल पे से पैसे कमाना बहुत आसान है जैसे कि सब जानते हैं कि गूगल पर के द्वारा डिजिटल पेमेंट करने से काफी सहूलियत प्राप्त होती है और साथ ही इससे आप घर बैठे Online पैसे कमा सकते हैं।
हालांकि ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन Google Pay से पैसे कमाना हर किसी के लिए डबल फायदा साबित होता है। Google Pay में कई तरीके हैं, जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं।
Google Pay se Paise Kaise Kamaye Refer & Earn
Google Pay से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Refer & Earn है। इससे आप को पैसा कमाने के लिए मात्र आप को अपने दोस्तों, फैमिली, किसी को भी Google Pay के link भेज कर उसको Google Pay downlode करबा कर आप अच्छा Google Pay se paisa कमा सकते है
Google Pay आप एक Refer पर 100 – 200 रुपया तक देता है
Google Pay se Paise Kaise Kamaye Using Scratch Card
स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल करके Google Pay पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Google Pay अकाउंट से किसी भी दूसरे Google Pay अकाउंट पर ₹150 सेंड करने हैं या फिर ₹150 रिसीव करने हैं। जिसके बाद आपको एक स्क्रैच कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसे आपको स्क्रैच करना पड़ता है। इन कार्ड्स को स्क्रैच करने के बाद इसमें हजार रुपए तक के इनाम दिए जाते हैं। इन पैसों को सीधे आपके Google Pay के द्वारा बैंक अकाउंट ट्रांसफर कर दी जाती है।
Google Pay se Paise Kaise Kamaye Lucky weekend
Google Pay में सबसे अच्छी बात यह है, कि यदि आप 500 या उससे अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन सप्ताह में एक बार करते हैं, तो आपको ₹100000 जीतने का मौका मिलेगा। Google Pay सप्ताह में केवल एक दिन यानी Friday को, जो हर सप्ताह ₹500 या उससे अधिक का ट्रांजैक्शन करता है, उनके लिए lucky Friday सर्च card कार्ड का चुनाव करता है।
Monthly Bill Payment
Google Pay से आप हर महीने बिल पेमेंट कर के भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां दोस्तों आप Google Pay के द्वारा electricity bill mobile recharge water bill इत्यादि का भुगतान करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। कैशबैक प्राप्त होने से आप अच्छे खासे पैसे Google Pay से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
- MY11Circle क्या है और कैसे खेले
- Dream11 क्या है | Dream11 se paisa kaise kamaye
- Mpl kya aur download kaise kare
- Fampay क्या है | में account कैसे बनाए
- Resume kaise banaye 2022 free मे
- OYO Hotal me kya hota hai 2022 best app
- byju’s app क्या है – 2022 best
- Snapchat App क्या है और कैसे इस्तमाल करे
- Prepaid और postpaid Sim क्या है , अंतर, कौन सा best होगा 2022
Google Pay se Paise Kaise Kamaye आप को यह post कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताये