हेलो दोस्तों आज हम जानेंगे की Prepaid और postpaid Sim क्या है, अंतर, और कौन सा best sim होगा
नमस्कार दोस्तों
एक बार फिर से आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट harshji पर। आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Prepaid मीनिंग इन हिंदी विषय पर। आज हम जानेंगे Prepaid और postpaid Sim क्या है , अंतर, कौन सा best होगा Postpaid meaning in hindi? Prepaid और Postpaid Sim में क्या अंतर है? आदि।
Prepaid और postpaid Sim क्या है
दोस्तों आज के समय में देखा जाए तो हमारा Mobile यानी कि Smart Phone हमारी जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा बन गया है।
अब Mobile के बिना तो जैसे जिंदगी अधूरी सी लगती है। अगर कोई भी काम हो या हमें कुछ भी जानना हो, किसी से बात करनी हो या फिर मनोरंजन करना हो तो हमारा हर काम Mobile कर देता है।
बाजार में आपको अलग अलग तरह के कई Mobile मिल जाएंगे जैसे कि andorid SmartPhone और Iphone इसी तरह आपको बाजार में कई तरह की Sim भी मिल जाएगी जैसे कि Bsnl, Airtel , Vi ( Vodafone और Idea ), JIo आप इन सब के Sim खरीद सकते है ।
दोस्तों आप Sim के बारे में तो जानते ही होंगे कि बिना Sim के कोई भी फोन किसी काम का नहीं होता है। जब आप के Phone में Sim Card या Sim card में Reachage नहीं हो तो ऐसा लगता है की आप का Phone एक बेकार phone है
Sim हमारे Mobile के लिए बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। Sim की वजह से ही हम अपने Mobile से Call कर सकते हैं, Messages कर सकते हैं और Internet भी Use कर सकते हैं।
अगर हमारे Mobile में Sim नहीं है तो हमारे Mobile एक खाली डिब्बे के जैसा ही है जिसमें हम केवल गेम ही खेल सकते और उसमे भी सिर्फ वह गेम जो Internet से ना चलते हो। तो अब आप जान गए होंगे कि Sim कितनी महत्वपूर्ण है। बहुत ही छोटे सी दिखने वाली यह Sim बहुत बड़े-बड़े काम करती है।
लेकिन क्या आप Sim के बारे में जानते हैं कि Sim कितने प्रकार के होती है? अगर आप इसका जवाब जानते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है लेकिन अगर आप नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं कि Sim दो प्रकार की होती है Prepaid और Postpaid ।
Prepaid और Postpaid दोनों Sim एक ही आकार की होती है लेकिन दोनों के कार्य करने की शैली बिल्कुल अलग है। हम ऐसा भी कह सकते हैं कि यह दोनों Sim Card एक दूसरे से बिल्कुल उल्टा काम करती है।
तो इस आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Prepaid Sim का मतलब क्या होता है और Postpaid Sim का मतलब क्या होता है, इन दोनों में क्या अंतर होता है तो आइए दोस्तों अब बिना कोई देरी किए जल्दी से शुरू करते हैं।
Prepaid Sim क्या होता है | प्रीपेड सिम क्या है
दोस्तों Prepaid दो शब्दों से मिलकर बना है- Pre और paid, जिसमें Pre का मतलब होता है “पहले” और paid का मतलब होता है “भुगतान करना करना”।
- Pre- पहले
- Paid- भुगतान करना करना
यह तो हम सभी जानते हैं कि अधिकतर Mobile से Call करने के लिए या Messages करने के लिए या Internet का इस्तेमाल करने के लिए हमें सबसे पहले Mobile में Reachage करवाना पड़ता है
तभी हम इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। अगर आपके Mobile में पैसे नहीं है तो आप Call, Messages नहीं कर सकते और Internet भी नहीं चला सकते। इसी तरह ही Prepaid Sim काम करती है
यानी कि अगर आप को Call करना है या Messages करना है तो पहले आपको अपने Mobile में Reachage करवाना होगा उसके बाद आप जितने Call करेंगे उसके हिसाब से आपके फोन का बैलेंस कटता जाएगा।
और जब यह बैलेंस खत्म होगा उसके बाद ना फोन लगेगा, और ना ही आप Messages कर पाएंगे। आपको फिर से Reachage करवाना होगा और उसके बाद ही आप Call या Messages कर सकते हैं।
तो दोस्तों Prepaid का सीधा सा मतलब यही है कि पहले आपको Reachage करवाना है उसके बाद आप Call या Messages कर सकते हैं। ज्यादातर ऐसा देखा जाता है
JIo के आने से पहले
Prepaid के Plans काफी महंगे होते थे जैसे की :- आप को 1 Gb Data के लिए आप को लगभग 100 रुपया देना परता था
लकिन Jio आने के बाद
अब तो Prepaid के plans काफी सस्ते हो चुके है पहले के मुकाबले अब आप को 250रुपया में आप 28 दिन unlimited बात कर सकते है और साथ ही 1.5 Gb Internet प्रति दिन आप को मिलता है और साथ ही 100 Sms भी प्रतिदिन भेज सकते है
यह पर सभी Telicom कम्पनिया अपना अलग – अलग Plans रखती है
अब यह तो हुई Prepaid Sim की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि Prepaid Sim के अलावा एक Postpaid Sim भी होती है। Postpaid Sim का काम Prepaid Sim से बिल्कुल उल्टा होता है। हालांकि भारत में Prepaid Sim के ग्राहक ज्यादा है लेकिन कुछ-कुछ लोगों के लिए Postpaid Sim ज्यादा बेहतर रहती है आइए देखते हैं कैसे।
Postpaid Sim क्या है | पोस्टपेड सिम क्या है?
दोस्तों Postpaid भी दो शब्दों से मिलकर बना है- Post और paid।
इसमें Post का मतलब होता है “बाद में” और paid का मतलब होता है “भुगतान करना”।
यानी कि Postpaid Sim में आपको पहले जितने Call करने हैं आप कर सकते हैं, जितने Messages करना चाहे कर सकते हैं फिर आपको महीने के अंत में या साल के अंत में बिल का भुगतान करना होता है। इसमें आपको month और year दोनों के हिसाब से Plan मिलते हैं।
दोनों के Plans काफी अलग अलग होते हैं। Postpaid Plans ज्यादातर काफी महंगे होते हैं लेकिन जो लोग बिजनेस करते हैं और जिन्हें ज्यादा Call और Messages करने की जरूरत पड़ती हैं उनके लिए यह फायदेमंद रहता है। इसमें आप जितना Call करेंगे उसके हिसाब से आपका बिल बनेगा।
Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है?
दोस्तों अभी हमने आपको Prepaid और Postpaid दोनों Sim के बारे में बताया। इन दोनों में बहुत ज्यादा फर्क होता है क्योंकि एक ओर जहां Prepaid Sim में पहले Reachage करवा कर बाद में सुविधाओं का इस्तेमाल करना होता है, वहीं इसका उल्टा Postpaid में हमें पहले सुविधाओं का इस्तेमाल करना होता है और उसके बाद हमें Reachage या बिल का भुगतान करना होता है। यहां नीचे हमने 7 बिंदुओं के आधार पर बताया है कि Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है व इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है।
Serial Num | Prepaid Sim | Postpaid Sim |
1 | Prepaid में हमें पहले Reachage या भुगतान करना होता है उसके बाद हमें Call करने और Messages करने की सुविधा मिलती है। | वहीं इसके विपरीत Postpaid में हमें पहले Call और Messages करने की सुविधा मिलती है और उसके बाद हम भुगतान करते है। |
2. | आज कल तो Prepaid Plans काफ़ि सस्ते होते है | आज कल तो Postpaid Plans काफ़ि महगा है |
3. | दोस्तों Prepaid Sim में जो Reachage होते हैं उनकी Validity सीमा होती है। | Postpaid Sim में आपको एक महीने या एक साल कि Validity होती है। Postpaid में महीने के अंत में या साल के अंत में भुगतान करना होता है।Postpaid Sim परन्तु अगर आप नहीं उसे करते है तो आप का Bill Zero आएगा |
4. | दोस्तों Prepaid Sim में ज्यादा Call करने, Messages करने और ज्यादा Internet का इस्तेमाल करने पर हमें ज्यादा फायदा नहीं मिलता। | वहीं इसके विपरीत Postpaid में हम चाहे जितने Call कर ले लेकिन तब भी हमें फायदा होता है। हालांकि Postpaid में हम Internet आप जितना चाहे उतना यूज कर सकते है |
5. | दोस्तों Prepaid में हम पहले ही Reachage करवा लेते हैं, अपने Mobile में पैसे डलवा लेते हैं और उसके बाद हम Call, Messages और Internet का इस्तेमाल करते हैं और जितना हम इस्तेमाल करते हैं उसके हिसाब से हमारे Mobile से पैसे कटते जाते हैं। इसलिए हमें Prepaid में किसी प्रकार की कोई बिल का भुगतान नहीं करना होता। | लेकिन Postpaid में हम पहले Call, Messages और Internet की सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं और बाद में बिल का भुगतान करते हैं। |
6. | ||
निष्कर्ष:–
आज इस पोस्ट में हमने Prepaid और Postpaid के बारे में डिटेल से जानकारी प्राप्त की। आज हमने जाना कि Prepaid का मतलब क्या होता है?
Prepaid and postpaid Sim क्या है , Postpaid का मतलब क्या होता है? Prepaid और Postpaid में क्या अंतर है? आदि। इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने के बाद अब Prepaid और Postpaid से जुड़े आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे।
अगर आज की यह जानकारी आपको मददगार लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी Prepaid और Postpaid के बीच का अंतर पता चल सके। यदि इस पोस्ट से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप हमें बेहिचक कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछें।
साथ ही अगर इस पोस्ट के लिए आपकी कोई राय है तो वह भी आप हमें जरूर बताएं। फिर मिलेंगे दोस्तों इसी तरह की कुछ और जानकारी के साथ हमारी अगली पोस्ट में। तब तक के लिए बाय-बाय, धन्यवाद।
यह भी पढ़ें
- vadantu app क्या है
- whitehat jr क्या है
- josh app क्या है | josh app से पैसा कैसे कमाए
- PUBG new state क्या है | कैसे download करे
- video call कैसे करे
- Fampay क्या है | में account कैसे बनाए
- True Blance क्या है | और True Blance से Lone कैसे ले
पोस्टपेड सिम क्या है?
Postpaid Sim में आपको पहले जितने Call करने हैं आप कर सकते हैं, जितने Messages करना चाहे कर सकते हैं फिर आपको महीने के अंत में या साल के अंत में बिल का भुगतान करना होता है। इसमें आपको month और year दोनों के हिसाब से Plan मिलते हैं।
प्रीपेड सिम कौन सी होती है?
प्रीपेड सिम में पहले हम Reachage कराते है उस के बाद हम इस्तेमाल कर सकते है उसे प्रीपेड सिम कहते है
एयरटेल पोस्टपेड क्या होता है?
एयरटेल पोस्टपेड उसे कहते है जो की एयरटेल के पोस्टपेड सिम यूज़ कर रहा है
प्रीपेड सिम को पोस्टपेड कैसे करें?
प्रीपेड सिम को पोस्ट पेड बनाने का दो तरीका है
1. आप ऑनलाइन जिसका post लेना चाहते है आप उसका वेबसाइट से ऑनलाइन कर सकते है
2.आप अपने नजदीकी सिम दुकाम पर जाकर पोस्ट पेड में अपना सिम करबा सकते है