15+ Best Video banane wala app | वीडियो बनाने बाला app

हेल्लो दोस्तों आज हम जानेगे की 15+ Best Video banane wala app | वीडियो बनाने बाला app कौन कौन है, Video banane wala app, Best 10 video banane wala app, Best 5 Photo se video banane wala app,


आज हर कोई Social media पर active रहता है। आज ऐसा व्यक्ति ढूंढ पाना मुश्किल है जो Facebook, Instagram या व्हाट्सएप नहीं चलाता हो। ऐसे में आज के युवा चाहते हैं कि वह अपने Social media साइट्स पर अपने बहुत ही शानदार फोटो एवं Video डालें।

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

सभी यही चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाइक मिले तथा उनके द्वारा डाली गई Video को काफी लोग पसंद करें। लेकिन जब बात आती है एक जबरदस्त धांसू Video बनाने की तब याद आती है Video banane wala app की। बिना Video बनाने वाले apps की मदद के आप अच्छी Video नहीं बना सकते।
अगर आप एक साधारण सी Video बनाना चाहते हैं तो वह आपके एंड्राइड Mobile के कैमरा से भी बन जाती है। लेकिन अगर आप उसमें अच्छे इफेक्ट्स डालना चाहते हो या उसके अच्छी सी ट्रीमिंग या क्रॉपिंग करना चाहते हो तो इसके लिए आपको एक Video बनाने वाले app की जरूरत होती है। तो क्या आप भी Video बनाने वाले apps की ही तलाश में है?

तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। आज इस पोस्ट में हम आपको Best 10 Video बनाने वाले app के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप बहुत ही धांसू Video बना पाएंगे। फिर चाहे आप उस Video को Instagram पर शेयर करें या Facebook पर या फिर टिक टॉक पर शेयर करें, काफी लोग उसे पसंद करेंगे और आपको अच्छे से अच्छे कमेंट मिलेंगे।


दोस्तों अगर देखा जाए तो आपको गूगल प्ले स्टोर में Video बनाने वाले apps की भरमार मिलेगी, लेकिन उन apps में से कौन सा बेस्ट Video बनाने वाला app है इस बात का अंदाजा लगा पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। इसलिए आज इस पोस्ट में हमने जो apps आपको बताए हैं,

उस पर हमने काफी रिसर्च करी है तथा कई सारे apps की स्टडी करने के बाद हमने यह Best 10 Video बनाने वाले apps और photo se video banane wala app आपके लिए बताए हैं। हर एक app में कुछ अलग फीचर है जिसकी डिटेल भी हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे। तो आइए अब बिना कोई देर किए जल्दी से शुरू करते हैं।

Best 10 video banane wala app


जो लोग Social media पर काफी ज्यादा active रहते हैं वह अपनी अच्छी सी फोटो या फिर फोटोस द्वारा बनाई गई एक Video को शेयर करना काफी पसंद करते हैं।

इसके अलावा हमारी लाइफ में कुछ ऐसे स्पेशल मोमेंट्स आते हैं जिसमें भी हम Video बनाते हैं ताकि उन पलों को हम बाद में भी देख सकें, जैसे कि शादी, सगाई, संगीत फंक्शन या फिर चाहे बर्थडे हो। इन मोमेंट्स को कैप्चर करने के लिए हम चाहते हैं

कि Video की quality बहुत अच्छी बने ताकि हम उसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर कर सके। ऐसे में हम यही सोचते हैं कि कौन से app की मदद से मैं Video बनाऊं? तो आज आपके इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं।

यहां नीचे हमने 5 बेस्ट Video बनाने वाले apps के बारे में बताया है और साथ ही 5 बेस्ट फोटोस की मदद से Video बनाने वाले apps के बारे में भी बताया है। सबसे पहले आइए जानते हैं कि वे कौन से 5 बेस्ट app है जो Video बनाने के लिए बेहतरीन माने जाते है।

Video banane wala app

यहां नीचे हमने जिन apps के बारे में बताया है उनकी मदद से आप एक अच्छी quality की Video बना सकते हैं। अगर आपको Video बनाना बहुत ज्यादा पसंद हो या आप एक YouTube पर Video डालते हैं

तो आपको अपनी Video में इफेक्ट्स डालना बहुत ही जरूरी हो जाता है। इसीलिए आज जो apps हम बताने वाले हैं वे आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होंगे। साथ ही आप इसमें कई तरीके के इफेक्ट्स डाल सकते हैं। हर एक app की अपनी ही खासियत है तो आइए चलते हैं apps की लिस्ट की तरफ।

Kinemaster
Power director
Filmorago
Inshot
Viva video

Best 5 Photo se video banane wala app जानकारी


वैसे तो ऊपर बताए गए पांचों ही apps Video बनाने के लिए बहुत ही Popular माने जाते हैं। यह सभी Video बनाने के लिए बेस्ट है हालांकि इनके फीचर्स कुछ कुछ अलग है,

आज यहां एक-एक करके सभी इन पांचो apps के फीचर्स भी डिस्कस करेंगे ताकि आपको कोई भी एक app चुनने में और video banane wala app download करने में आसानी हो।

KineMaster

यह app बेस्ट Video Editing एप माना जाता है जिसमें आपको बहुत ही अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनकी मदद से आप बहुत ही शानदार Video बना सकते हैं।

लेकिन इसमें कुछ ऐसे Advance फीचर्स भी हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले उन्हें खरीदना होगा। इसे आप बहुत ही आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं

kinemaster review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App Namekinemaster
Overall Rating4.3 /5 Star
size63+ MB
कुल डाउनलोड की संख्या10 cr+
Official websitekinemaster.com

Video banane wala app kinemaster के Best फीचर्स


इसमें रिवर्स Video बनाई जा सकती है।
एक ही समय पर बहुत सारी लेयर्स को यूज कर सकते हैं, साथ ही हैंडराइटिंग भी कर सकते हैं।
Video की स्पीड को भी कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें Slow Motion का इफेक्ट डालने का भी ऑप्शन है।
Video की ट्रीमिंग, क्रॉपिंग के साथ साथ Video को splice भी कर सकते हैं।
इसमें Video का बैकग्राउंड बदलने का भी ऑप्शन है। साथ ही इसमें कई सारे सुंदर-सुंदर इफेक्ट्स है जो कि देखने में काफी अच्छा लगते है।
इसकी खास बात यह है कि यह Video को सेव किए बिना YouTube, Facebook, Instagram पर शेयर करने का भी ऑप्शन देता है।
इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक भी डाल सकते है।

Power director

यह app भी एंड्राइड Mobile के बेस्ट Video Editing apps में गिना जाता है। इस app को Video Editing के मामले में All in one एप कहा जाता है। इतना ही नहीं यह app केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है।

ज्यादातर YouTube अपनी Video को Profacenalलुक देने के लिए और बेहतरीन इफेक्ट्स डालने के लिए इसी app का इस्तेमाल करते हैं।

इस app को आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसमें कुछ ऐसे Advance Tool है जिनको खरीदने के बाद ही आप इस्तेमाल कर पाएंगे। इसमें स्पीड कंट्रोल के साथ ही कई सारे और फीचर्स है।

Power director review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NamePower director
Overall Rating4.4/5 Star
size87MB +
कुल डाउनलोड की संख्या10 cr+
Official websiteSyberlink.com

Video banane wala app powerDirector के Best फीचर्स


स्पीड एडजस्टमेंट करके Slow Motion Video या Fast forword Video बना सकते हैं।
आप चाहे जैसा Video का बैकग्राउंड रख सकते हैं chroma की मदद से।
इसमें आपको 4K quality में Video को Edit करने का ऑप्शन मिलता है
इसमें Video में आप कोई भी MP3 गाना लगा सकते हैं
इसमें आप फास्ट Editing भी कर सकते हैं।
इसमें आपको 400 से ज्यादा फ्री टेंप्लेट और इफेक्ट्स मिलेंगे, जिसमें कई सारी Video स्टिकर्स टेंपलेट्स और फिल्टर्स आते हैं।
इसमें आप Video में अपनी इच्छानुसार टेक्स्ट भी डाल सकते हैं।
Video को सेव करने के लिए आपको अलग-अलग quality के ऑप्शंस मिलते हैं जैसे कि 720p फुल एचडी 1080p।

FilmoraGo

इस app को भी Video बनाने वाले apps में बेहतरीन माना गया है। हालांकि यह app ज्यादातर YouTube Video बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपके फोन में ज्यादा रैम नहीं है तो यह app आपके लिए बेस्ट रहेगा क्योंकि यह बहुत कम रैम इस्तेमाल करता है।

बाकी सभी apps की तरह इसमें भी आपको कई सारे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। लेकिन इसमें कुछ फीचर्स ऐसे हैं जिन्हें आप को खरीदना पड़ेगा तभी आप उन्हें यूज कर पाएंगे। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो इसे Mobile या कंप्यूटर दोनों में ही चला सकते हैं।

FilmoraGo review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NameFilmoraGo
Overall Rating4.6/5 Star
size69MB +
कुल डाउनलोड की संख्या5cr+
Official websiteUfotosoft.com

Video banane wala app FilmoraGo के Best फीचर्स


इसमें आपको Video का बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन मिलता है।
इसमें आप बैकग्राउंड म्यूजिक भी सेट कर सकते हैं।
कई सारे बेहतरीन इफेक्ट्स भी मिलेंगे जो कि देखने में काफी सुंदर है।
इसमें स्पीड कंट्रोल के भी कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे जिससे कि आप Slow Motion Video या फिर फास्ट Video भी बना सकते हैं। आप अपने अकॉर्डिंग Video की स्पीड सेट कर सकते हैं।
इस app में आपको अपनी Video में टेक्स्ट एड करने का भी ऑप्शन मिलता है।
इसमें आप एनिमेटेड टेक्स्ट और टाइटल इफेक्ट्स भी दे सकते हैं।

Inshot

यह app भी Video Editing करने के लिए बेस्ट माना जाता है। इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो दूसरे apps में नहीं है जैसे कि ग्लिच इफेक्ट्स, ब्लर बैकग्राउंड, आदि। इसके अलावा भी इसमें बहुत सारे एडवांस्ड फीचर्स होते हैं।

Power director review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NameInshot
Overall Rating4.6/5 Star
size38MB +
कुल डाउनलोड की संख्या50cr+
Official websiteinshot.com

Video banane wala app Inshot के Best फीचर्स


सबसे पहले तो इसका सबसे खास फीचर है ब्लर बैकग्राउंड जो कुछ apps में ही मिलता है।
इसमें आप Video में टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं।
Video में अपने मनपसंद का कोई भी MP3 सॉन्ग ऐड कर सकते हैं।
इस app में किसी भी Video या मूवी को कट करना ट्रिम करना क्रॉप करना बहुत ही आसान है।
इसके साथ ही इस Video की साइज भी बहुत छोटी है। यह केवल 30 एमबी का app है अगर आपके फोन में बहुत कम रैम है तब भी कोई परेशानी नहीं होगी।

Viva video

हालांकि हमारी Video बनाने वाले apps की लिस्ट में यह app पांचवें नंबर का app है लेकिन यह ऊपर बताए गए किसी भी Video app की तुलना में कम नहीं है। इसमें भी आपको वह सारे फीचर्स मिलेंगे जो अभी हमने ऊपर apps में बताए थे। इसीलिए यह app भी एक बेस्ट Video Editing सॉफ्टवेयर के रूप में जाना जाता है।

Power director review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NameVita
Overall Rating4.3/5 Star
size96MB +
कुल डाउनलोड की संख्या5cr+
Official websiteSyberlink.com

Video banane wala app Vita के Best फीचर्स


इसमें आप Fast forword Video बना सकते हैं। साथ ही इसमें Slow Motion Video भी बनाई जा सकती है। इसमें आप अपने अकॉर्डिंग Video की स्पीड एडजस्ट कर सकते हैं
इस app की मदद से मूवीस को भी Edit किया जा सकता है।
इसमें टेक्स्ट एंड टाइटल का भी ऑप्शन आता है जिस पर आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं।
इसमें कई सारे अट्रैक्टिव इफेक्ट्स के ऑप्शंस मिलते हैं जो कि देखने में काफी अच्छे लगते हैं।
इसमें कई सारे फिल्टर्स भी हैं जो आपकी Video को और अधिक अट्रैक्टिव बनाते हैं।

तो ये थे दोस्तों हमारे Video बनाने वाले Best 5 apps। इसमें हमने आपको हर एक app की डिटेल में जानकारी दी है।

Video banane wala app
ऊपर बताए गए apps के अलावा भी कई सारे बेहतरीन apps है जिनको हमने अपनी लिस्ट में शामिल नहीं किया है। लेकिन हमने यहां आपकी सहूलियत के लिए उन apps के बारे में भी बताया है जो Video बनाने के लिए अच्छे माने जाते हैं।

Quick video editor
Funimate
Wevideo
Moviemaker
Action director

अब अगर आप फोटोस की मदद से Video बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए भी हमारे पास कई सारे apps है। आइए अब जानते हैं की फोटोस की मदद से Video बनाने के लिए आपको कौन से app को चुनना चाहिए।

Best 5 Photo se video banane wala app

दोस्तों कई बार हमारे भाई, बहन या दोस्त के जन्मदिन पर हम सोचते हैं कि उनके सभी पुराने फोटोस लेकर एक अच्छी सी Video बनाकर उन्हें सरप्राइस देते हैं।

लेकिन जब बात आती है फोटोज से Video बनाने की तब हम सोचते हैं कि फोटोस की मदद से Video बनाने के लिए सबसे अच्छा app कौन सा होगा? तो चिंता की कोई बात नहीं दोस्तों, आज हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं।


आज यहां हमने फोटो से Video बनाने वाले बेहतरीन apps की एक लिस्ट तैयार की है। अगर आप गूगल प्ले स्टोर से apps के बारे में ढूंढोगे तो आप का बहुत ज्यादा समय खराब हो जाएगा। इसलिए हम पहले से रिसर्च करके आपके लिए एक लिस्ट तैयार करके लाए हैं। आइए जानते हैं लिस्ट के बारे में।

Scoompa
Pixgram
Videomaker
Music video maker
Photo slideshow with music

Photo se video banane wala Best 5 apps की विस्तृत जानकारी
वैसे तो यह पांचो ही apps Video बनाने के लिए बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। हालांकि इन apps के फीचर्स में थोड़ा बहुत डिफरेंस हो सकता है। तो आइए हम जानते हैं कि इन apps के क्या फीचर्स है।यदि आप अधिक एप्लिकेशन जानना चाहते हैं तो यहाँ देखें photo se video banane wala app।

Scoompa

अगर आप अपने बेहतरीन फोटोस का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन Video बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। इस app को फोटो से Video बनाने वाले apps में सबसे ऊपर माना जाता है, और यह ज्यादा Popular भी है।

इसमें आपको अपने Mobile की गैलरी में से फोटोस लेना होता है फिर उसके बाद आप उसमें स्टिकर्स या फिर साउंडट्रेक एड कर सकते है। इसमें कई सारे ऑप्शन है जिस से कोई भी टेक्स्ट डाल सकते हैं। इसका इंटरफ़ेस भी काफी यूजर फ्रेंडली है जिसकी वजह से आप इसमें सारे ऑप्शंस बहुत ही आसानी से यूज कर सकते हैं।

Scoompa review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NameScoompa
Overall Rating4.5/5 Star
size30MB +
कुल डाउनलोड की संख्या1cr+
Official websitescoompa.com

Pixgram

यह भी एक फोटो स्लाइड शो app है। इसमें भी आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स मिलेंगे जो आपकी Video को एक नाइस लुक देने में मददगार है। यह app भी काफी Popular है।

अगर आप अपनी फोटो से Video बनाकर उसमें म्यूजिक डालकर नए-नए इफैक्ट्स डालना चाहते हैं तो इस app को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए यह बिल्कुल फ्री है।

Pixgram review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NamePixgram
Overall Rating3.9/5 Star
size10MB +
कुल डाउनलोड की संख्या1cr+
Official website

Video maker

फोटो से Video बनाने की जब बात आती है तब हम इस app का जिक्र किए बिना नहीं रह सकते। यह app भी बहुत ही बढ़िया है एवं काफी ज्यादा Popular भी है। इसमें आप अपनी मनपसंद के फोटो चुनकर एक अच्छा सा स्लाइड शो बना सकते हैं।

इसमें आप म्यूजिक भी डाल सकते हैं। इसके अलावा स्टिकर्स, फिल्टर्स, टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं। अगर आप इस app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप उसे फ्री में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Power director review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NameVideo maker
Overall Rating4.6/5 Star
size39MB +
कुल डाउनलोड की संख्या5cr+
Official websiteinshot.app

Music video maker

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक Video बनाने के लिए ही बनाया गया है जिसमें आप म्यूजिक भी डाल सकते हैं। इसमें सारे फीचर्स बिल्कुल मुफ्त है यानी कि कोई भी ऐसा एडवांस फीचर नहीं है जिसको यूज करने के लिए आपको उसे खरीदना पड़े।

Music video maker review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NameMusic video maker
Overall Rating4.4/5 Star
size40MB +
कुल डाउनलोड की संख्या10 cr+
Official websitevideoshowapp.com

Photo Slideshow with music

यह app भी फोटोस से Video बनाने के लिए काफी बेहतर ऑप्शन है। अगर आप बहुत सारी फोटोस को मिलाकर एक अच्छा सा स्लाइड शो बनाना चाहते हैं तो आप इस app की मदद से ऐसा कर सकते हैं।

इस app में स्लाइड शो बनाने के लिए बहुत ज्यादा इफेक्ट तो नहीं है लेकिन एक बात की गारंटी है कि आपको स्लाइड शो बनाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी।

एक और बात ये दोस्तों कि इस app को हमने सबसे लास्ट में रखा है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि यह बाकी दूसरे app की तुलना में किसी भी प्रकार से कम है। यह भी फोटोस से Video बनाने के लिए एक बेहतरीन app है।

Photo Slideshow with music review in Hindi 

मुख्य बिंदु विवरण
App NamePhoto Slideshow with music
Overall Rating4.0/5 Star
size31MB +
कुल डाउनलोड की संख्या5cr+
Official websiteSyberlink.com

दोस्तों यह थे Photo se video banane wala Best 5 apps । इन apps के बारे में जान लेने के बाद आइए अब यह भी जान लेते हैं कि इन apps का इस्तेमाल कैसे करना है। इन apps को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले इन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना होगा।

इसके बाद जब आप app को ओपन करेंगे तब आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे। आपको अपने फोन की गैलरी से उन फोटोस को सेलेक्ट करना है जिनकी आप Video बनाना चाहते हैं। इसके बाद उन फोटोस पर आपको अपना मनपसंद इफेक्ट जोड़ना है। साथ ही आप Video के बैकग्राउंड में एक अच्छा सा MP3 सॉन्ग और स्टीकर्स लगाकर Video को और ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।

निष्कर्ष:–

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने “Video bnane bala app ” के बारे में जानकारी दी। यहां हमने आपको Best 5 Video banane wala app के बारे में जानकारी दी। साथ ही हमने आपको Photo se video banane wala Best 5 apps के बारे में भी बताया।

यह सभी apps बिल्कुल फ्री है और उनको इस्तेमाल करने का तरीका भी बेहद आसान है। अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई हो और इससे आपकी मदद हुई हो तो आप अपने विचार नीचे दिए Comment Box में लिखकर जरूर बताएं।

अगर ऊपर बताए तरीकों से Video बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपना सवाल भी हमें Comment Box में पूछ सकते हैं। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी इस विषय पर जानकारी मिल जाए।

आपके सवालों और सुझावों का हमें इंतजार रहेगा। फिर मिलेंगे दोस्तों इसी तरह की कुछ और नई जानकारी लिए हुए हमारी अगली बेहतरीन पोस्ट के साथ। तब तक के लिए बाय-बाय, धन्यवाद।

यह भी पढ़ें