Best 20 Photo साफ करने वाला Apps 2023

Best 20 Photo साफ करने वाला Apps:- दोस्तो आप भी फोटो निकालने के शौकीन है और अपने फोटो को सुंदर बनाने के लिए Photo Saaf Karne Wala Apps की तलाश कर रहें है तो आप बिल्कुल सही जगह आए है।

दोस्तों बहुत सारे लोगों के सामने एक समस्या रहती है कि वह अपनी एचडी फोटो नहीं बना पाते हैं आपके पास कितना महंगा से महंगा फोन क्यों ना हो लेकिन फिर भी आप अपनी फोटो की क्वालिटी में कहीं ना कहीं कमी थोड़ी देते हैं इस वजह से आपकी फोटो Old और Blur दिखाई देने लग जाती है।

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम यह ब्लॉग पोस्ट लेकर आये हैं इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 20 फोटो साफ करने वाला ऐप के बारे में जानकारी देंगे। हमारा दावा है कि इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप अपनी फोटो की क्वालिटी को काफी हद तक बढ़ा पाएंगे और आप एक अच्छी क्वालिटी की फोटो social media पर share करके अपने दोस्तों को भी हैरान करेंगे।

यह भी पढ़ें

Photo बनाने बाला apps
photo edit करने बाला apps
video बनाने बाला apps

Best 20 Photo साफ करने वाला Apps (फोटो साफ करने वाला ऐप)

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको जितने भी एप्लीकेशन बताएँगे अपने आप में काफी बेस्ट एप्लीकेशन है और प्ले स्टोर पर भी आपको बड़ी आसानी से मिल जायेंगी। इतना आसान इन एप्लीकेशन का इंटरफ़ेसेज नहीं रहता है कोई यूज़ करना भी है इसलिए अगर कोई नया बंदा यह एप्लीकेशन ट्राई करता है तो उसे किसी भी तरह की problem नहीं आने वाली हैं। तो चलिए सभी फोटो साफ करने वाला ऐप की जानकारी जानते हैं।

1. PhotoTune – Ai Photo Enhancer

दोस्तों अगर आप अपनी फोटो को एचडी बनाने के लिए मार्केट में मौजूद तमाम तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन आप अपनी फोटो की क्वालिटी में कोई भी इंप्रूवमेंट नहीं ला पाए हैं तो दोस्तों आपके लिए PhotoTune -Ai Photo Enhancer एक तरह से रामबाण हैं।

 इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना काफी आसान है और आप एक click से अपनी photo की quality को 200% तक increase कर सकते हैं।इस ऐप को तैयार करने के लिए काफी कोडिंग का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसको यूज़ करने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और इसकी मदद से आप अपनी फोटो की quality को एडवांस लेवल तक इनक्रीस कर सकते हैं।

PhotoTune – Ai Photo Enhancer Features

  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल फोन की गैलरी की फोटो कैसे लग कर सकते हैं उसकी क्वालिटी को इंप्रूव कर सकते हैं।
  •  आप जिस भी साइज में चाहे उसमें फोटो तो 2× तक photo size को बढ़ा सकते हैं।
  •  इसके माध्यम से आप अपने face को पर्टिकुलर सेलेक्ट करके क्वालिटी को एचडी बना सकते हैं।
  •  एप्लीकेशन की मदद से आप पुरानी से पुरानी फोटो को भी नये लुक में convert कर सकते हैं।
App NamePhotoTune – Ai Photo
Release Date2021
App Size15MB
Total Downloads1M+
Rating4.4 Star

2. B612 Camera & Photo App

एप्लीकेशन भी मार्केट में काफी पॉपुलर है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को क्लिक कर सकते हैं और उसे एक एचडी look में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसमें आप अपनी फोटोको clean तो करते ही हैं साथ में आप सेल्फी और फोटो भी इसकी मदद से खींच सकते हैं।

आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा पिंपल्स या फिर दाग धब्बे हैं तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप उनको वन टाइम में रिमूव कर सकते हैं और आपकी फोटो काफी अट्रैक्टिव लगेगी।

B612 Camera & Photo App Features

  •  इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी फोटो पर बॉर्डर लगा सकते हो अगर साइज में फोटो बड़ी हो तो उसको crop भी बड़ी आसानी से कर सकते हो।
  •  इसमें आपको कई तरह के फिल्टर और effect देखने को मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को काफी अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं।
  •  डेकोरेशन स्टिकर और टेक्स्ट भी आपको इस एप्लीकेशन में मिल जाते हैं।
App NameB612 Camera & Photo
Release Date2014
App Size96MB
Total Downloads500M+
Rating4.2

3. PicsArt App

यह एक अच्छी एप्लीकेशन है जिसके बारे में आप में से ज्यादातर लोगों को पता होगा जिन लोगों को नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक फोटो डिजाइन करने वाला एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल बहुत अधिक लोग करते हैं। यह ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें आपको बेहतर फोटो एडिटिंग करनी है तो इसके बारे में आपके पास जानकारी होना जरूरी है बिना जानकारी के आप इससे अच्छी फोटो edit नहीं कर पाएंगे।

अपनी पुरानी फोटो को इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप कुछ इस तरह से डिजाइन कर सकते हैं मानो वह किसी DSLR से खींची गई हो।

PicsArt Best Features

  • अपनी फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बड़ी आसानी से रिमूव कर पाएंगे।
  • इस एप्लीकेशन में आपको 10 से भी ज्यादा फ़िल्टर की सुविधा दी जाती है आप अपने मनपसंद का फ़िल्टर अपनी फोटो में ऐड कर सकते हैं।
  • सेल्फी भी आप hd ले सकते हैं।
App NamePicsArt
Release Date2011
App Size43MB
Total Downloads1B+
Rating4.4

4. Fotogenic Face & Body Tune App

यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें ना केवल आप अपने फेस को क्लीन कर सकते हैं बल्कि चेहरे के साथ-साथ अपनी आंखों और बालों को भी काफी हद तक customize करने में यह App आपकी मदद करने वाला हैं।

जो लोग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हैं उनमें से ज्यादातर लोग इसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह काफी पॉपुलर एप्लीकेशन भी हैं आपको इसमें आपको कई तरह के effect मिलते हैं।

Fotogenic Face & Body Tune Best Features

  •  Funny brush का इस एप्लीकेशन में आपको मिलेगा जिसकी मदद से आप अपनी फनी फोटो बना सकते हैं।
  •  जो लोग दुबले-पतले हैं और बॉडीबिल्डर की तरह देखना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपकी चाहत को पूरा करने वाला है इसमें आप body effect लगा सकते हैं।
App NameFotogenic Face & Body Tune
Release Date2017
App Size84MB
Total Downloads5M+
Rating4.8

5. Facetune App

जिन लोगों को पिम्पल या फिर दाग़ की समस्या है लेकिन वह अपनी एक अट्रैक्टिव फोटो लेना चाहते हैं तो facetune एप्लीकेशन की मदद से ले सकते हैं। कभी कबार फोटो क्लिक करते समय अनवांटेड ऑब्जेक्ट्री साथ में क्लिक हो जाते हैं इस वजह से फोटो काफी खराब लगने लग जाती है ऐसे में इस एप्लीकेशन की मदद से आप unwanted ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं।

मार्केट में आपको और भी बहुत सारी एप्लीकेशन मिलेंगी एडवांस features को यूज़ करने के लिए उनका सब्सक्रिप्शन लेना होता हैं लेकिन इस application में आपको free में advance features यूज़ करने को मिल जाते हैं।

Facetune Best Features

  • दाग़ धब्बे रिमूव कर सकते हैं।
  • मनपसंद का बैकग्राउंड सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • अपने बालों का कलर अपने हिसाब से choose कर सकते हैं।
App NameFacetune
Release Date2016
App Size139MB
Total Downloads50M+
Rating4.1

6. Cymera – Photo Collage

यह बिल्कुल free और easy to use एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को clean कर सकते हैं और इसमें तरह तरह के photo effect ऐड कर सकते हैं। अपने अच्छे features की वजह से ही यह app market में popular हैं।

सेल्फी के साथ-साथ इसमें आपको लेंस की सुविधा दी जाती है  जिससे आप दूर की नजदीकी फोटो को काफी बारीकी से जूम करके क्लिक करने के बाद यह फोटो बिल्कुल एचडी क्वालिटी की बन जाती हैं।

Cymera – Photo Collage Best Features

  • डिफरेंट लीपस effect की वजह से अपनी मनपसंद की स्माइल अपनी photo में लगा सकते हैं।
  • Selfie filter का feature भी इस app में मिल जाता हैं।
  • सेल्फी के साथ-साथ इसमें आप meme भी ऐड कर सकते हैं।
App NameCymera – Photo Collage
Release Date2012
App Size96MB
Total Downloads100M+
Rating4.4

7. Enhance It – Fix Your Photo

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है Enhance जब आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो यह आपके photo की quality को काफ़ी हद तक enhance करने का काम करेगा। मार्केट में बहुत सारे सॉफ्टवेयर हैं जिनका इस्तेमाल आप फोटो को क्लीन करने के लिए कर सकते हैं।

 लेकिन दोस्तों को उनमें से ज्यादातर एप्लीकेशन ऐसी होती है जो इस्तेमाल करने में काफी मुश्किल होती है बिना experience के यूज नहीं किया जा सकता है लेकिन इस एप्लीकेशन को AI system के आधार पर लांच किया गया है जिस वजह से use करना काफ़ी आसान हैं।

Enhance It – Fix Your Photo Best Features

  • Motion blur feature की मदद से wrinkle और दाग़ धब्बो को clean कर सकते हैं।
  • Selfie के साथ 10 तरह के effect ऐड कर सकते हैं।
  • Background Remove भी इस app से कर सकते हैं।
App NameEnhance It – Fix Your Photo
Release Date2019
App Size48MB
Total Downloads1M+
Rating4.4

8. Instasquare Photo Editor

यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो आपकी डैमेज फोटो को भी रिकवर कर सकता है इस एप्लीकेशन से अच्छा एप्लीकेशन आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलने वाला है अगर आपकी कोई ऐसी फोटो है जिस पर ब्लर हो गया है या फिर कोई निशान लग गया है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उस निशान को रिमूव कर सकते हैं और अपनी फोटो को एचडी क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

एप्लीकेशन में आपको  Neon Light इफेक्ट्स की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से आप अपनी फोटो में काफी चमकीलापन ला सकते हैं। किसी इफेक्ट की मदद से आप रात की फोटो को कुछ इस तरह से परिवर्तित कर सकते हैं कि वह दिन की तरह दिखाई दे।

Instasquare Photo Editor Best Features

  •  एप्लीकेशन में आपको वाटर फिल्टर का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आपका शरीर Watering Type लगने लगेगा।
  • Filter Line Art इस एप्लीकेशन में आपको मिल जाता है जिसकी मदद से photo को lying के साथ add कर सकते हैं।
  •  1000 से भी ज्यादा स्टीकर आपको इस एप्लीकेशन में मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में कर सकते हैं।
App NameInstasquare Photo Editor
Release Date2021
App Size20MB
Total Downloads500k+
Rating4.7

9.Camly Photo Editor & Collages

Camly फोटो एडिटर अपने नाम के विपरीत काम करता है इस एप्लीकेशन को देखने के बाद अगर आपको ऐसा लगता है कि यह एप्लीकेशन केवल आपकी फोटो को ही एडिट कर पाएगा तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है फोटो एडिटिंग के साथ-साथ आप इसमें और भी काफी काम कर सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप हाई क्वालिटी की सेल्फी और फोटो क्लिक कर सकते हैं।

Excellent Toolkit के माध्यम से एक ही क्लिक में आप अपनी फोटो की क्वालिटी को एचडी में कन्वर्ट कर सकते हैं। जिन लोगों को स्केचिंग करने का शौक रहता है वह इस ऐप का इस्तेमाल बेधड़क कर सकते हैं क्योंकि इसमें स्केचिंग करना काफी आसान होता है।

Camly Photo Editor & Collages Best Features 

  •  इस एप्लीकेशन में आपको यूनिक फिल्टर के साथ-साथ स्टाइलिश इफेक्ट की सुविधा देखने को मिलती है।
  •  इस एप्लीकेशन में आपको एनालॉग फिल्म इफेक्ट का फीचर मिलता है जो बहुत ही कम एप्लीकेशन में आपको देखने को मिलेगा।
  •  इसकी मदद से आप प्रोफेशनल एडिटिंग कर सकते हैं और अपने दोस्तों को हैरान कर सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप अपनी फोटो में स्टाइलिश स्टीकर लगा सकते हैं साथ ही अपना मनपसंद का कैप्शन भी उसमें ऐड कर सकते हैं।
App NameCamly Photo Editor & Collages
Release Date2016
App Size88MB
Total Downloads5M+
Rating4.2

10.Afterlight App

आज के समय में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह एक से दो घंटा बैठकर अपनी फोटो की एडिटिंग करें और उसे साफ कर सके ऐसे में आफ्टरलाइट ऐप को इसी उद्देश्य से तैयार किया गया है। जितना यह एप्लीकेशन दिखने में अच्छा है उतना ही आसान इसे यूज करना भी है एक साधारण व्यक्ति जिसने कभी भी फोटो एडिट नहीं की है वह भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके फोटो एडिट कर सकता है।

इस एप्लीकेशन में आपको इतने अच्छे tools मिलते हैं जिनकी मदद से आप काफी पुरानी और खराब से खराब फोटो को भी एक अच्छा लुक दे सकते हैं।

Afterlight Best Features

  •  20 से भी ज्यादा टूल मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपनी फोटो में अलग-अलग तरह के इफेक्ट add कर सकते हैं।
  •  दुबले पतले लोगों के लिए यह एप्लीकेशन एक रामबाण है क्योंकि इसकी मदद से आप अपनी बॉडी के shape को मोटा और पतला कर सकते हैं।
  • क्रॉपपिंग & ट्रांसफार्मइंग Tools की मदद से आप फोटो को resize कर सकते हैं।
App NameAfterlight 
Release Date2014
App Size36MB
Total Downloads10M+
Rating3.7

11.Photo Lab Picture Editor

दोस्तों क्या आपकी भी कोई ऐसी फेवरेट फोटो है जिसे आप बहुत ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन उसमें आपका फेस काफी ब्लर दिखाई दे रहा है तो दोस्तों आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आप फोटो लैब पिक्चर एडिटर की मदद से अपनी फोटो को एचडी क्वालिटी में कन्वर्ट कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप अपनी मनपसंद का बैकग्राउंड अपनी फोटो में लगाना चाहते हैं तो वह भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से बड़ी आसानी से लगा सकते हैं इसमें आपको कुछ यूनिक features मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपनी पिक्चर की क्वालिटी को Dslr camera जैसी बना सकते हैं।

Photo Lab Picture Editor Best Features

  • Different filter की सुविधा इस application में मिलती हैं।
  • अगर आप पतले हैं तो इसमें आपको स्ट्रैंथ का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप अपने बॉडी पार्ट को मोटा बना सकते हैं।
  • अगर फ्रेम लगाने के शौकीन हैं तो इसकी मदद से लगा सकते हैं।
App NamePhoto Lab Picture Editor
Release Date2013
App Size23MB
Total Downloads100M+
Rating4.0

12.Photoshop Express Photo Editor

यह एप्लीकेशन फोटो एडिटिंग के मामले में काफी पॉपुलर एप्लीकेशन माना जाता है और एडोब कंपनी के द्वारा इसको लांच किया गया है। अगर आपके फोन के ओरिजिनल कैमरे की क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप एचडी फोटो और सेल्फी क्लिक कर पाएंगे।

अगर आप अपनी मनपसंद का बैकग्राउंड अपनी फोटो में लगाना चाहते हैं तो वह भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं केवल एक क्लिक के अंदर आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको 3D टेक्स्ट और स्टीकर मिलते हैं जिससे आपकी फोटो काफी attractive बन सकती हैं।

Cropping & Transforming Tools Best Features

  • इसकी मदद से आप फोटो में मौजूद अनवांटेड elements को रिमूव कर सकते हैं।
  • 70 से भी ज्यादा यूनिक लुक एप्लीकेशन में आपको मिलते हैं आप किसी भी लोग का इस्तेमाल अपनी फोटो को एडिट करने के लिए कर सकते हैं।
  • ओरिजिनल फिल्टर के साथ-साथ इसमें आपको फनी फिल्टर भी मिलते हैं जिससे आप अपनी फनी फोटो भी इससे एडिट कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए थंबनेल बनाने की सोच रहे हैं तो इस एप्लीकेशन से बना सकते हैं क्योंकि इसमें काफी अच्छे टेक्स्ट और स्टीकर मिलते हैं।
App NameCropping & Transforming Tools
Release Date2018
App Size26MB
Total Downloads1M+
Rating4.2

13.Toolwiz Photos

दोस्तों अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ यूनिक फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप अपनी फोटो पर Double Exposure का Effect डाल सकते हैं जिससे आपकी फोटो की क्वालिटी पहले की तुलना में काफी हद तक बढ़ जाएगी।

एकमात्र ऐसी एप्लीकेशन है जो लड़के और लड़कियों दोनों के लिए तैयार किया गया है इसमें आपको दोनों के लिए ही एडिटिंग करने के फीचर्स मिल जाते हैं।अगर आपके चेहरे पर बहुत अधिक दाग और जरिया है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से बिल्कुल क्लीन कर सकते हैं और अपना चेहरा एकदम टोन और white कर सकते हैं।

Toolwiz Photos Best Features

  • Urban effect का feature आपको इस एप्लीकेशन में मिलता है जिसकी मदद से आप unwanted elements को हटा सकते हैं।
  •  जिन लोगों को चित्रकला करना पसंद है उन लोगों के लिए इस एप्लीकेशन में अलग से एक फीचर दिया गया है तो आप चित्रकला भी कर सकते हैं।
  • हाई क्वालिटी के टेक्स्ट और स्टीकर्स मिलते हैं।
App NameToolwiz Photos
Release Date2012
App Size93MB
Total Downloads10M+
Rating4.3

14.YuFace App 

यह app लड़कियों के लिए बहुत ही हेल्पफुल रहने वाला है क्योंकि इसलिए अंदर Makeup से जुड़े बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिसकी मदद से वे अपने चेहरे को काफ़ी attractive look दे सकती हैं। इसके साथ ही इसमें सेल्फी filter का ऑप्शन भी मिलता है जिससे फेस काफी क्लियर दिखाई देता है।

जिन लड़कियों को होठों से जुडी समस्या है तो वह भी इस एप्लीकेशन के माध्यम से अपने होठों पर मनपसंद लिपस्टिक लगा सकती हैं।

YuFace Best Features

  • यह app काफ़ी यूजर फ्रेंडली है ।
  • इसकी मदद से अपने face को hd look दे सकते हैं।
  •  फोटो पर बॉर्डर लगा सकते हैं।
  • जिन features का इस्तेमाल photography में किया जाता हैं वे आपको इस app में मिल जाता हैं।
App NameYuFace
Release Date2014
App Size66 MB
Total Downloads10M+
Rating4.1

15. Adobe Photoshop Fix

दोस्तों Adobe का नाम सुनते ही एक तरह से दिमाग में एक ही इमेज आती है कि यह एक ब्रांडेड ऐप है जो मार्केट में काफी पॉपुलर है इसमें जितने भी सॉफ्टवेयर मार्केट में लॉन्च किए हैं वह वाकई में लजवाब हैं। इस एप्लीकेशन के मदद से आप अपनी फोटो को क्लीन कर सकते हैं साथ ही इसमें मौजूद 10 से भी ज्यादा बैकग्राउंड थीम ऐड कर सकते हैं।

 इस एप्लीकेशन को ना केवल आप मोबाइल फोन में इस्तेमाल कर पाएंगे बल्कि आप किसी में भी इसका फ्री और प्रो वर्जन यूज कर सकते हैं वहां पर आपको और भी अधिक टूल देखने को मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपनी एडिटिंग में चार चांद लगा सकते हैं।

Adobe Photoshop Fix Best Features

  • फोटो को resize कर सकते हैं।
  •  Paint feature की मदद से किसी भी तरह का इफेक्ट आप अपने फोटो में ऐड कर सकते हैं।
  • फोटो का कलर अपने अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं।
  •  एडिट की गई फोटो को डायरेक्ट किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
App NameAdobe Photoshop Fix
Release Date2017
App Size41MB
Total Downloads10M+
Rating4.1

16. MintAI – Photo Enhancer

दोस्तों जिन भी एप्लीकेशन को एआई टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किया जाता है वे अपने आप में बेस्ट एप्लीकेशन मानी जाती हैं क्योंकि वह पूरी तरीके से ऑटोमेटिक होती हैं। इन लोगों को एडिटिंग का E भी नहीं पता है उनके लिए यह एप्लीकेशन एक तरीके से रामबाण सिद्ध हो सकती है केवल आप एक क्लिक के माध्यम से अपनी फोटो को एचडी में convert कर सकते हैं।

एचडी फोटो के साथ साथ आप इसमें अपनी फोटो में कॉमिक इफेक्टेड कर सकते हैं और अपनी फोटो को मजाकिया बना सकते हैं इसके अलावा आपको अपने फेवरेट एक्टर की कार्टून और अपने मनपसंद के कार्टून इस एप्लीकेशन पर देखने को मिल जाते हैं उनको भी आप अपनी फोटो के साथ ऐड करके फन कर सकते हैं।

MintAI – Photo Enhancer Best Features

  • इसकी मदद से धुंधली पुरानी photo को ठीक करके उन्हें एचडी में बदल सकते हैं।
  • पुराने कैमरे या फोन से ली गई पुरानी photo की quality को ऐसे बढ़ा सकते हैं जैसे कि वे नए फोन से ली गई हों।
  • फोटो में अगर लाइट का effect ज्यादा पड़ रहा है तो आप एक क्लिक के माध्यम से उसे रिमूव भी कर सकते हैं।
App NameMintAI – Photo Enhancer
Release Date2019
App Size19MB
Total Downloads1M+
Rating4.5

17. Sweet Snap

Sweet Snap App को Live Sticker app के नाम से जाना जाता है ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी सेल्फी खींचते हैं तो उसमें आप तरह-तरह के स्टीकर ऐड कर सकते हैं कुछ स्टीकर ऐसे होते हैं जो काफी मजाकिया होते हैं वहीं कुछ स्टीकर ऐसे भी होते हैं जिनमें आपका लुक अट्रैक्टिव लगता है।

अगर आप गैलरी में मौजूद किसी भी फोटो में स्टीकर इफेक्ट डालना चाहते हैं तो वह भी आप कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको क्लीन फीचर का एक ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप अपनी फोटो को एकदम गोरा चिट्टा बना सकते हैं।

Sweet Snap Best Features

  • इसमें मौजूद सभी पिक्चर्स एडवांस लेवल के हैं जिस वजह से आपको एडिटिंग करने में ज्यादा समय खराब नहीं करना पड़ता हैं।
  • GIF create कर सकते हैं।
  • Funny meme बना सकते हैं।
  • सेल्फी लेते समय अपने चेहरे को अलग-अलग रूप में बदल सकते हैं।
App NameSweet Snap 
Release Date2021
App Size83MB
Total Downloads100M+
Rating4.1

18.YouCam Perfect

इस एप्लीकेशन की popularity का अंदाजा आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इसकी रेटिंग और यूजर्स से लगा सकते हैं। फोटो साफ करने के साथ-साथ आप अपनी फोटो को डेकोरेट कर सकते हैं जिसमें आप तरह-तरह की इफेक्टेड कर सकते हैं टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं या फिर कोई बर्थडे से रिलेटेड स्टीकर भी add कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है इसमें आपको 500 से भी ज्यादा स्टीकर्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप फ्री ऑफ कॉस्ट कर सकते हैं।

YouCam Perfect Best Features

  • Magic Brush feature की मदद से अपनी फोटो में कोई भी लोग को ऐड कर सकते हैं या फिर किसी भी तरह का वाटरमार्क भी लगा सकते हैं।
  •  एक क्लिक में फोटो में मौजूद अनवांटेड ऑब्जेक्ट को हटा सकते हैं।
  •  इसमें आप अपनी फोटो की मेमोरी क्रिएट कर सकते हैं जिन्हें जरूरत पड़ने पर आप कभी भी उन्हें देख सकते हैं।
App NameYouCam Perfect
Release Date2014
App Size87MB
Total Downloads100M+
Rating4.3

19. Ai Photo Enhancer

ओल्ड और ब्लर फोटो को क्लीन करने के लिए एआई फोटो Enhancer का इस्तेमाल किया जाता है। चाहे कितनी भी पुरानी फोटो क्यों ना हो इस एप्लीकेशन की मदद से आप उसे नए जैसा बना सकते हैं। एप्लीकेशन में आपको अच्छे-अच्छे बैकग्राउंड मिल जाते हैं जिससे कि आप अपनी पुरानी वाली फोटो का बैकग्राउंड हटाकर उसमें नया बैकग्राउंड ऐड कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह बिल्कुल मुफ्त है और इसमें आपको काफी अच्छे टूल्स एडिटिंग के लिए मिल जाते हैं। इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से बड़ी आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

Ai Photo Enhancer Best Features

  • Blur photo को Unblur कर सकते हैं।
  • अगर आपके फोटो में पिक्चर धुंधली आ रही है तो उसको आप एक क्लिक के माध्यम से सही कर सकते हैं।
  • अनब्लर मोशन का feature भी मिलता हैं।
App NameAi Photo Enhancer
Release Date2021
App Size18MB
Total Downloads1M+
Rating4.5

Conclusion

उम्मीद करतें हैं आपको Photo Saaf Karne Wala Apps से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी दोस्तों आप इसमें से किसी भी एक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके फोटो की क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। आपको अगर यह फोटो साफ करने वाला ऐप की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर करें।

Photo Saaf Karne Wala Apps: FAQs

Q. फोटो साफ करने वाला ऐप क्या होता है।

फोटो साफ करने वाला ऐप यानी किसी भी खराब फ़ोटो को अच्छा बनाना या किसी फोटो में चेहरा खराब दिख रहा है तो उसको साफ करना होता है।