lpg क्या है और full form क्या होता है 2021

हलो दोस्तों आज हम जानेगे की lpg क्या है और full form क्या होता है 2021, lpg gas कैसे बनता है, lpg gas में क्या होता है, lpg gas कहा बनती है, lpg या cylinder में कौन सी gas भरी जाती है, lpg gas कहा बनती है, LPG का उपयोग एवं इसके रिसाव का पता लगाना जी हा दोस्तों आज हम इनी सब के बारे में जानेगे

Table of Contents

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

lpg क्या है

lpg का full form liquid petroleum gas होता है इसे हम द्रबित petroleum गैस भी कह सकते है lpg एक flammable gas है

lpg का उपयोग

हमारे जीबन में lpg का बहुत ही यूज है जैसे की

  1. घरो में खाना(cooking) बनाने के लिए lpg का उपयोग होता है
  2. मोटर fule
  3. फीरिज(Refrigeration)

lpg या cylinder में कौन सी gas भरी जाती है

lpg या cylinder में मुख्यतः एथेन, प्रोपेन और ब्यूटेन जैसे गैसीय hydrocarban के मिश्रण होते है

यह पेट्रोलियम के शुद्धीकरण के क्रम में 40°C के नीचे के ताप पर प्राप्त किया जा सकता है। इसे प्राकृतिक गैस से भी प्राप्त किया जा सकता है।

पेट्रोलियम गैस को जब किसी सिलिण्डर में निम्न दाब पर द्रव के रूप में भंडारित किया  जाता है तो यह द्रवीभूत पेट्रोलियम गैस कहलाता है। LPG को जलाने पर प्रचुर मात्रा में ऊष्मा प्राप्त होती है जिसके कारण इसका इस्तेमाल घरेलू रसोई गैस के रूप में किया जाता है।

LPG का उपयोग एवं इसके रिसाव का पता लगाना

 जब किसी LPG से भरे सिलिंडर के नॉब (knob) को खोला जाता है तो सिलिंडर के अन्दर का दाब घट जाता है एवं LPG गैस में रूपान्तरित हो जाती है जिससे गैस रसोई चुल्हे के बर्नर में चली जाती है जिसे किसी जलती माचिस की तिल्ली अथवा गैस लाइटर से जलाया जा सकता है। जब यह गैस ब्लू ज्वाला के साथ जलती है तो इससे पर्याप्त मात्रा में ऊष्मा प्राप्त होती है जिसका उपयोग खाना बनाने में किया जाता है। LPG के उच्च ऊष्मा उत्पादन क्षमता के कारण इसे एक अच्छे ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके जलने से किसी प्रकार का धुँआ नहीं निकलता, जिससे प्रदूषण फैलने का खतरा नहीं रहता। इस प्रकार यह एक साफ सुथरा ईंधन के रूप में सहज एवं

सरलतापूर्वक उपयोग में लाया जा सकता है। LPG सिलिंडर से किसी भी प्रकार के रिसाव का पता लगाने के लिए एक विशिष्ट गंध वा पदार्थ एथिल मरकेप्टन को इस गैस में मिलाया जाता है। इस प्रकार एथिल मरकेप्टन के विशिष्ट गंध की सहायता से LPG के रिसाव का आसानी से पता लगा लिया जाता है।

lpg related QNA

lpg में गंध के लिए कौन सा gas मिलाया जाता है

lpg में गंध के लिए एथिल मरकेप्टन मिलाया जाता है

बाजार में lpg सिलेंडर कौन कौन से नाम से बेचीं जाती है

बाजार में घरेलू गैस सिलिंडर इण्डेन, भारत पेट्रोलियम, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम इत्यादि के नाम से बेची जाती है।