हेलो दोस्तों आज हम जानेगे की IRCTC क्या है, IRCTC में account कैसे बनाये, IRCTC के full form क्या होता है, IRCTC के फ़ायदा , IRCTC से Train Ticket कैसे बुक करे, जी हा आज हम इनी सब के बारे मे जानेगे
आप लोगों में से हर कोई ट्रेन (Train) का सफर किया होगा| लेकिन आप सभी जानते हैं स्टेशन ( station) का माहौल कैसा होता है| ट्रेन में सफर ( travel) करने के लिए टिकट होना आवश्यक है और ना बिना टिकट सफर करते हैं तो आपको Fine देना पड़ता है। अगर आप सफर करते हैं तो टिकट (ticket) के साथ ही सफर ( travel) करें वरना ना करें।
लेकिन अगर आप टिकट काउंटर ( ticket counter) पर पहुंचते हैं तो वहां पर आपको लंबी लंबी लाइन और घंटो घंटो तक इंतजार ( wait) करना पड़ता है इससे कभी-कभी ट्रेनें भी छूट जाती है।
तो ऐसे में आप सोच रहे होंगे कैसे हम अपना टाइम बचा ( save time) ले तो आप घर बैठे ट्रेन का टिकट बुक ( book your train ticket) कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कैसे यह कैसे मुमकिन है तो हां यह मुमकिन है ।
आज इस आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे कैसे आप घर बैठे अपने टिकट ऑनलाइन बुक ( online book ticket ) कर सकते हैं तो मेरे आर्टिकल को पूरा पढ़िए और समझिए आईआरसीटी क्या है और अकाउंट कैसे बनाएं ?
IRCTC क्या है ? ( What is IRCTC ? )
IRCTC वेबसाइट ( IRCTC website) से हम घर बैठे ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं इससे हमें IRCTC वेबसाइट पर अकाउंट बनाने ( Create your account on IRCTC websitte ) की जरूरत होती है।
IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है
IRCTC का फुल फॉर्म “Indian railway catering and tourism corporation” होता है और जिस का हिंदी अर्थ “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है|
अगर हमारे पास आईआरसीटी ( IRCTC) नहीं है तो हम किसी शॉप ( shop) पर जाते हैं या किसी साइबर कैफे ( cyber cafe) में जहां पर हमें अतिरिक्त पैसा ( extra money) देना पड़ता है और समय भी बर्बाद होता है तो ऐसे में आपके पास अगर आईआरसीटीसी अकाउंट है तो हो घर बैठे टिकट बुक कर सकते हैं|
IRCTC के फायदे ( Benifits of IRCTC)
IRCTC के फ़ायदा तो बहुत है परन्तु आप IRCTC के फ़ायदा तभी ले सकते है जब आप का IRCTC में account बना है,
- IRCTC से आप खुद से आप अपना ticket बना सकते है ,
- IRCTC से आप plan के भी ticket बुक कर सकते है
- IRCTC में account बनाना बिलकुल फ्री है
- IRCTC में account बनाने के लिए आप कोई भी चार्ज नहीं देना परता है
IRCTC अकाउंट कैसे बनाएं (How to create IRCTC account )
आज कल आप IRCTC पर अकाउंट नहीं बना सकते है क्योकि अभी IRCTC account बनाने के service को diseble कर दिया गया है इसी कारण से आप IRCTC में अकाउंट नहीं बना सकते है
मात्र आप IRCTC से अकाउंट नहीं बना सकते है आप चाहे तो paytm के दुबारा irctc अकाउंट बना सकते है
परन्तु आप सब ऐसा सोच रहे होंगे की आर सब airtikel में तो Irctc अकाउंट बनाने के लिए दिया हुआ है और YouTube Video तो हम बता दे की जिस समय ओब्ह सब airtikel और video बनाया गया था तब तक तो आप IRCTC account IRCTC के website से बना सकते है परन्तु अभी नहीं बना सकते है और ओब्ह सब airtikel बहुत ही पुराना है इस लिए आप को ऐसा दिखाई दे रहा है
IRCTC से Train Ticket कैसे बुक करे
Note:- IRCTC से Train Ticket बुक करने से पहले आप इन सब बातो को धयान में रखे
- IRCTC में आप का account होना जरूरी है
- जिनका Train Ticket बुक हो रहा है उनका आधार कार्ड होना जरूरी है
IRCTC से Train Ticket Book करने के लिए आप इन step को ध्यान पढ़ें
Step1. सबसे पहले आप IRCTC के offical website पर जाए www.irctc.co.in या आप इस लिंक पर क्लिक करे click here
Step2. अब आप के सामने कुछ इस तरह का page open होगा
From
From में आप जिस station से Train पर बैठें गे उस station के नाम लिखे
To
To में आप जिस station से Train पर से उतरे गे उस station के नाम लिखे
अब आप अपना Date को select करे जिस दिन को जाना है उस date को select करे
अब आप serch पर क्लिक करे
Step३. Serch पर क्लिक करने के बाद आप अपने हिसाब से Train को select कर सकते है आप में जाना हो उस टाइम में
Step4 . अब आप अपना जिस class में जाना होगा उस class को select करे और book पर क्लिक करे
Step5. अब आप अपना user id, password और captcher को भर कर Sign पर क्लिक करे
Step6. अब आप Passenger के Detiles भर कर Continue पर क्लिक करे
Step7. अब आप payment कर देगे तो आप का tRAIN Ticket Book हो जायेगा और आप उस टिकेट को downlode कर ले
IRCTC क्या है, IRCTC में account कैसे बनाये, IRCTC के full form क्या होता है, IRCTC के फ़ायदा , IRCTC से Train Ticket कैसे बुक करे, आप को यह आर्टिकल कैसी लगी आप हमे comment कर जरुर बताय
यह भी पढें
Spotify क्या है और कैसे यूज इस्तमाल करे
Podcast क्या है और podcasting से पैसा कैसे कमाए in hindi
Upi क्या है | Upi कैसे इस्तमाल करे
MY11Circle क्या है और कैसे खेले