IFSC code क्या है और कैसे पता करे 1 मिनट में

IFSC code क्या है और कैसे पता करे

हेलो फ्रेंड्स, आज कल का युग digital युग है और इस digital युग में सारा काम online होने लगा आप के pass चाहें कोई भी काम क्यों न हो चाहें ओब्ह bank में पैसा भेजना हो या फिर कोई और काम हो परन्तु bank account में online पैसा भेजने में problem आता था या फिर आप NEFT,RTGS और CMFS के तो नाम सुना ही होगा परन्तु आप सब इन सब में पैसा भजने पर आप को IFSC code के जरूयत पड़ेगा  इशी लिए आज हम लोग बात करेंगे की  IFSC code क्या है और कैसे पता करे Whate is IFSC code in hindi आज हम इनी सब के बारे में जानेंगे

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

जब आप कभी online money transfer करते हैं तो आप को जरुरत पड़ेगा IFSC code को क्योकि आप तो बिना IFSC code के online पैसा नहीं भेज सकते है तब आप IFSC code  को खोजते होगे

अरे हर कोई Paytm   USE करता है अगर आप Paytm use  करते हैं तो उसमें आप अगर मनी ट्रांसफर करते हैं तो  Bank account number and IFSC code मांगा जाता है

अभी Digital  दुनिया चल रही है तो ऐसे में हर जगह Passbook  में ले जाना आसान नहीं है तो आप IFSC code  कैसे निकालेंगे उसके बारे में कैसे जानेंगे तो आज हम इस आर्टिकल में यही जानकारी हासिल करेंगे कैसे आप अपने bank का IFSC code पता करेंगे।

IFSC code  क्या है whate is IFSC code in hindi

IFSC code  एक 11 अंको का एक हरेक ब्रांच का एक Unique code होता होता है यह code उस ब्रांच में जितने भी account खोलता है bus ब्रांच का IFSC code  same होता है यह 11 अंकों का एक Unique code  होता है इसमें पहले का 4 अंक bank के बारे में बताता है कि आपका Account कौन सा बैंक में है। जैसे की आप ने Central bank के IFSC code यह है ‘CBIN0282743’ इशमे fist के चार अंक CBIN है यह bank के नाम को दर्शाता है और  पांचवा अंक  “zero” होता है। और लास्ट के 6 अंक Branch of bank का बारे में Detail होता है मतलब आपका ब्रांच का Location  क्या है और कहां पर है।

Example :- जैसे मेरे पास सेंट्रल बैंक का अकाउंट है तो उसका कोड इस प्रकार दिखता है

   CBIN 0 282743

IFSC code का full form क्या होता है

IFSC code का फुल फॉर्म “Indian Financial System Code” होता है जिसे हम लोग साधारण भाषा ( In simple language ) में IFSC code कहते हैं।

हर एक बैंक के लिए और उसके हर एक ब्रांच के लिए अलग-अलग IFSC code होता है। अगर किसी बैंक के दो या दो से अधिक ब्रांच ( Branch ) है तो उसका IFSC code अलग अलग होगा।

 

IFSC code क्यों जरूरी है

इसका जरूरी अगर आप एक account से दूसरे account  में paisa  ट्रांसफर करते हैं तो वहां पर इसकी आवश्यकता होती है या फिर अगर आप Online Transection  करते हैं| ऐसे पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं तो मनी ट्रांसफर के लिए बैंक अकाउंट नंबर के अलावा IFSC code की जरूरत पड़ती है अगर आपको IFSC code नहीं मालूम है तो आप मनी ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

IFSC code कैसे पता करें

अगर आप के काम में IFSC code नहीं पता होने के चलते कोई रुकाबट आई है तो आप को यहा पर आपका समस्या का समाधान हो जायेगा

IFSC code पता करने के लिए आप इन कुँच चिज को जरुर आना चाहिए जैसे की कौन सा bank में account है इनी सब कुछ basic जानकारी की जरुरत है

आप को IFSC code पता करने के लिए आप इन step को ध्यान से पढ़े और follow करे

NOTE:- IFSC code पता करने के लिए आप कोई भी tool का उसे कर सकते है परन्तु हम यहा पर  bankifsccode.com tool को उसे करे गे

Step 1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करे Click Here

Step 2.अब आप “Select bank name” क्लिक करे और bank के नाम को select आप जिस bank के IFSC code खोज रहे है उसही bank का

Step 3. अब आप state को select करे

Step 4. अब आप District को select करे

Step 5. अब आप Branch को select करे की आप के किस शाखा में bank account है उस location का नाम लिखे

अब आप के सामने IFSC code आजाएगा

IFSC code को 1 मिनिट में कैसे पता करे

जी हा दोस्तों आप IFSC code को 1 मिनिट में पता कर सकते है इसके लिए आप को निचे के कुछ step को follow करे

Step 1. सबसे पहले आप google को open करे और saerch करे “State bank of india IFSC code Hilsa”  सबसे पहले आप को bank के नाम देना है फिर उसके बाद आप को IFSC code add करना है इसके बाद आप को branch का नाम लिखना और serch कर देना है

जैसे हम यह serch कर रहे है State bank of india IFSC code Hilsa आप इशी तरह से किशी भी bank का IFSC code पता कर सकते है

IFSC code क्या है और कैसे पता करे
IFSC code क्या है

Dosto हमें उम्मीद है आपको IFSC code क्या है और कैसे पता करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपको इसके Related कोई भी सुझाव देना चाहते हैं तो आप Comment Section में Comment करें अगर आप को ऐसा लगता है की हमसे गलती हो गयी है तो आप हमे जरुर बताये या फिर कुछ छुट गया है तो भी बाप हमे बताये
अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने Social मिडिया पर और अपने Dosto में Share जरूर करें।

यह भी पढ़ें

Jiomart क्या है

Telegram से paisa कैसे कमाए

IRCTC से Train Ticket कैसे बुक करे [7 step me ]

Podcast क्या है

Battleground Mobile india क्या है