हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपसे बात करने वाले है e-Book के बारे में. की e-Book क्या है , e-Book कैसे बनाये, e-Book कैसे sell करें , e-Book से पैसा कैसे कमाए
आज के मोबाइल और कंप्यूटर युग में e-Book को पढ़ने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. e-Book इतनी पॉपुलर क्यूँ होती जा रही है इन्हें कैसे बनाते और बेचते है इन्ही सब चीजो के बारे में हम आपको बताने वाले है.
e-Book क्या होती है ?
e-Book एक इलेक्ट्रॉनिक बुक होती है जिसे आप डिजिटल डिवाइस जैसे – mobile , laptop और tablet पर पढ़ सकते है. अधिकतर e-Book PDF फॉर्मेट में होती है इसे पढने के लिए आपकी डिवाइस में पीडीऍफ़ रीडर होना चाहिए. e-book का सबसे बड़ा फायदा है की एक बार डाउनलोड कर लेने के बाद आप इसे हमेशा के लिए save कर कभी भी पढ़ सकते है और कही भी ले जा सकते है.
e-Book बिलकुल सामान्य पेपर बुक की तरह ही होती है लेकिन इसे पब्लिश करने में काफी कम लागत आती है इसलिए ये काफी सस्ती होती है इसी कारन लोग e-Book ज्यादा पसंद कर रहे है. अगर जरुरत पड़े तोह आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते है.
e-Book कैसे बनाये
e-Book बनाने के लिए आपको MS Word जैसे सॉफ्टवेर की जरुँरत पड़ेगी जहाँ आप अपनी बुक टाइप करने के साथ ही उसे एडिट भी कर सकते है. इसके साथ ही बुक कवर बनाने के लिए आप MS Publisher या Pagemaker का उपयोग कर सकते है. अगर आपको Microsoft Office जैसे सॉफ्टवेर पर काम करने की अच्छा ज्ञान है तोह आप एक प्रोफेशनल बुक तैयार कर सकते है. बुक बनाने के बाद आपको इसे PDF फॉर्मेट में सेव कर लेना है.
e-Book से पैसा कैसे कमाए
ऐसे तो paisa कमाना इतना आसान नहीं है जितना की हम लिख दिए है परन्तु आप ऐसा करने से पैसा कमा सकते है
e-Book से पैसा कमाने के लिए आप इन स्टेप को follow करें
- सबसे पहले आप एक बहुत ही valuable e-Book बनाये जिसमें आप बहुत ही अच्छा Valuable add हो
- अब आप उसे online sell करे
आप अपना खुद का वेबसाइट बनाकर e-Book को sell कर सकते है या फिर आप amazon पर भी Sell कर सकते है
आप rezorpay से भी e-book sell कर सकते है
e-Book कैसे sell करे ?
आज के समय में जब लोग सबकुछ ऑनलाइन ही खोजना और पढना चाहते है ऐसे में e-book की डिमांड काफी बढ़ रही है. यदि आप भी अपनी e-Book बनाकर उसे बेचना चाहते है तोह आपके पास दो आप्शन है.
ay Store पर कैसे sell करें
e-Book को Google play Store पर sell करने के लिए आप यह video देखें
खुद का स्टोर बनाकर
खुद का स्टोर बनाकर – e-book सेल करने के लिए आप अपना ऑनलाइन स्टोर instamojo जैसी साईट पर बना सकते है. instamojo पर स्टोर बनाकर आप उसमे अपनी E-Book को add करे और अपना प्राइस तय करे. instamojo पर कई सारे payment आप्शन मौजूद है –जैसे डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग , मोबाइल वॉलेट जिसकी मदद से कोई भी आपकी बुक खरीद सकता है.
amazon पर sell करे
amazon पर sell करे – अमेज़न भी आपको अपनी e-book बेचने की सुविधा अपनी साईट पर देता है. आप अमेज़न पर अकाउंट बनाकर अपनी बुक पब्लिश कर सकते है और अपना प्राइस भी तय कर सकते है. बुक sell होने पर अमेज़न अपना कमीशन काटकर बाकी पैसा आपको दे देगा.
तोह दोस्तों ये थी जानकारी e-Book के बारे में. इन्टरनेट पर कई ऐसी साइट्स मौजूद जो जहाँ आप बहुत सारे विषयों की ई पुस्तक फ्री में या पैसे देकर डाउनलोड कर पढ़ सकते है. और अगर आप पैसा कमाना चाहते है तोह अपनी बुक बनाकर बेच भी सकते है.
- The Importance of Electronic Logging Devices in Trucking Accidents
- What Benefits Are Covered Under Workers’ Compensation?
- Maximise Your Winnings: Exclusive Tips for Success on PlayinExch
- How Do Winmatch Online Sportsbooks Offer Flexibility?
- How Online Games Are Evolving to Include Accessibility Features
-
e-Book के फुल फॉर्म क्या होता है
electronic book
-
e-Book का मतलब क्या होता है?
e-Book का पूरा नाम electronic book है