हेलो दोस्तों आज हम जानेगे की Google Meet क्या है और कैसे यूज करे 2021, Google Meet किस देश का है , Google Meet पर अपनी id कैसे बनाये, Google Meet कैसे downlode करे, Google Meet यूज कैसे करे, Google Meet में video conference कैसे करे, Google Meet पर metting कैसे join करे, Google Meet कब तक free है, Google Meet में कितने लोग एक साथ join हो सकते है, Google Meet पर metting कैसे create करे जी हा दोस्तों आज हम इनी सब के बारे में जानेगे
Google Meet एक online video conference app है जिसके जरिए हम बहुत से लोगो से एक साथ कनेक्ट हो सकते है जैसे की आप सब लोग जानते ही है की पुरे देश में lockdown लग चूका है इशी कारन से बहुत से लोगो को metting, student के पढाई में भी बहुत सारा दिकत आ रहा था और zoom पर भी लोगो data को बेचे जा रहे थे तभी Google ने Google Meet lounch किया था
Google Meet 16 MB का apps है इस apps का 3.7 का rating मिला है google play stor पर इस apps का downlods 100M+ है
Google Meet Android, ios, world wide web पर उपलबद है
Google Meet कैसे downlod करे
Google Meet को downlode करने के लिए निम्लिखित step को follow करे
Android
Step 1. सबसे पहले आप Google playstor को open कर ले
Step 2. Serch बार में type करे “Google Meet”
Step 3. अब आप “Google Meet app” को install कर ले
IOS
Step 1. सबसे पहले आप Apple Stor को open कर ले
Step 1. Serch बार में type करे “Google Meet”
Step 1. अब आप “Google Meet app” को install कर ले
Google Meet पर अपनी id कैसे बनाये | Google Meetपर Account कैसे Create करे
Google Meet पर अपनी id या Account बनाने के लिए आप इस step को follow करे
Step 1. Google Meet को open कर ले
Step 2. अब आप अपनी Email id से login कर दे
अब आप का id, Account बन चूका है
Google Meet पर Metting कैसे Create करे
Google Meet पर Metting Create करने के लिए आप इन step को follow करे
Step 1. Google Meet को open कर ले
Step 2. अब आप से कुँच premission मागेगा जैसे की Pictures, Record audio के अगर आप से यह premission पहले में मग लिया गया है तो दोबारा premission नहीं मागेगा
Step 3. अब आप के सामने दो section दिखाई दे रहा होगा new metting , join with a code
Step 4. अब आप को new metting पर क्लिक करना है new metting पर क्लिक करने के बाद आप को निचे कुछ opsen दिखाई पर रहा होगा Get a metting link to share, start an instant metting, schedule in Google Calendar
Get a metting link to share
Get a metting link to share पर आप को Google Meeting का लिंक मिल जायेगा पर metting start नहीं होगा जब तक आप Metting start न करेगे तब तक
start an instant metting
start an instant metting में आपका Metting तुरंत start हो जायेगा
schedule in Google Calendar
schedule in Google Calendar में का Meeting schedule में चला जायेगा जिस दिन आप metting करना चाहते है
अब आप अपने हिसाब से metting start कर सकते है
जैसे की हम यहा आप को दिखने के लिए start an instant metting को ले रहे है
अब आपका metting start हो चूका है अब आप लिंक share कर के दुसरो को भी join कर सकते है
Google Meet पर Metting कैसे join कर सकते है
Google Meet पर Metting join करने के लिये आप इन Step को Follow करे
Step 1. Google Meet को ओपेन करे
आप Google Meet पर दो तरिका से join हो सकते है
पहला तरिक
Step 2. अब आप Join With a code पर लिक करे
Step 3. अब आप को यहा पर code दलना है और join पर click करन है
अगर आप का दोस्त Google Meeting का code भेजता है तो आप को उस code को दलना है और join पर click करना है
अगर आप का दोस्त Google Meet क link भेजता है जैसे कि http:meet.google.com/jhx-mmzz-zaa आप के pass कुछ इस तरह का link आयेगा तो http:meet.google.com/ से बाद बाला jhx-mmzz-zaa code है आप को इसि code दलन है
दुसरा तरिका
आप का कोई दोस्त, teacher, boss इत्यादि आप के pass Google Meet लिंक भेजते है तो आप उस लिंक पर क्लिक कर के Google Meeting को join हो सकते है
Google Meet Related FAQ
Google Meet किस देश का है
Google Meet अमरीका का है
Google Meet account कैसे delete करे
Google Meet account को आप delete ही नहीं कर सकते है है क्योकि Google Meet आप से account ही नहीं बनबाता है