Funny Joke in Hindi

TOP 20 + Funny joke in Hindi

Read more Funny girls name in hindi

1… कोरोना वायरस का पूरा इतिहास: सन 1890 में एक जापानी वैज्ञानिक

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

जिसका नाम

पोवांडोलकाजीगुर किंतायोनशीयो था.. आपने पूरा नाम तो पढ़ा ही नहीं  

जाओ मैं नहीं बता रहा अब! 

Funny Joke in Hindi

Funny Joke in Hindi

2…. भूत प्रेत वाली डरावनी फिल्म में जब

लङकी को डरावनी आवाजे सुनाई देती है तो… वो ऐसे बोलती है

”अंदर कोन है ”??

. . जैसे कि भूत इसको बोलेगा — ”

अरे मैं हूँ में …. नूडल्स बना रहा हूँ,, खाएगी क्या पगली 

😜😜😜😜😜

Funny joke in Hindi

3…. Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक

Funny Joke in Hindi

4….. दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं

Funny Joke in Hindi

5……ये वो दौर है जनाब
जहां इंसान गिर जाये तो
हँसी निकल जाती है
और मोबाईल गिर जाये तो
जान निकल जाती है

Funny Joke in Hindi

6…….बंता- तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो? 
संता (कुछ पल सोचकर कहा)- मैं 6 केले खा सकता हूँ।
बंता ने हँसते हुए जवाब दिया- गलत जवाब दोस्त,
पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट खाली कहां रहेगा !?
इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल
एक ही केला खा सकते हो। 
संता घर पहुंचा और जाते ही बीवी से सवाल किया
तुम खाली पेट होने पर कितने केले खा सकती हो?
बीवी- मैं 4 केले खा सकती हूँ।
संता (निराश स्वर में बोला)- अगर 6 कहती तो………

Funny Joke in Hindi

7……. अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता ।

Funny Joke in Hindi

8…….लड़का- ओए पगली! हम तो दुश्मन भी शेर जैसे रखते हैं,
तू है एक कोमल कली, मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर ले,
क्युंकि मैं एक शेर कि औलाद हुँ…
लड़की- अच्छा तो एक बात बता  
शेर घर पर आया था, या आंटी जंगल गयी थी…
सोलिड वाली बेईज्जती…🤣🤣😂🤣🤣
Funny Joke in Hindi

9…..टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?

गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।

टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।

गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…

रोज तो मुर्गा बना देती हो..

Funny Joke in Hindi

10…..लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है

Funny Joke in Hindi

11……एक दिन लूलू शराबी कटप्पा से मिला लूलू शराबी ने कटप्पा से पूछा

कटप्पा, पगले… तुमने बाहुबली को आखिर क्यों मारा ??

सारा देश परेशान हैं ??

पहले तो उसने नहीं बताया…

लेकीन लूलू शराबी ने बहुत जोर देने पर बता दिया ………

कटप्पा:- यांज नल्ला, जेडीजेडीज मंजकसक केकेएस ओएम्हले कलालके ओएआईक यश कीर्ति ओएचकेएम  लूलू शराबी :- अच्छा, ये बात थी…

Funny Joke in Hindi


12……एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया

Funny Joke in Hindi

13….

एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी,
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी,
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी,
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं

Funny Joke in Hindi
14…..
महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में
बातें करने लगे हैं! क्या करूँ?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का
मौका दीजिए! 😂🤣

15…

एक मच्छर परेशान बैठा था
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला- यार गजब हो रहा है
चूहेदानी में चूहा,
साबुनदानी में साबुन.
मगर मच्छरदानी में आदमी …

17…….

बेटा- मुझे शादी नहीं करनी,

मुझे सभी औरतों से डर लगता है, 
पिता- कर ले बेटा…..

फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी.

18…….

आधी रात को एक लड़का ने अपनी गर्लफ्रेंड के घर का दरवाजा खटखटाया… 
ममता- कौन है? 
लड़का- मैं हूं?
ममता- मैं कौन? 
लड़का अरे बेवकूफ, तू ममता और कौन.

19…..

आजकल लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे, पर
फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएंगे
अपना चाहें सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए.

20….

मीकू- कल रात पता नहीं हमारे पड़ोसी को क्या हुआ,
आधी रात को आकर हमारा दरवाजा पीटने लगा.
चीकू- अच्छा फिर आपने क्या किया?
मीकू- मैंने क्या करना था, 
मैं …