IIT Madras Online Degree

IIT मद्रास ने शूरू किया दुनिया का पहला ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम,(IIT Madras Online Degree ) बिना JEE के मिलेगा एडमिशन लेकिन

IIT Madras Online Degree Program
BS in Data Science & Applications – from IIT Madras Read in ENGLISH

ये नहीं समझे की [ IIT Madras online Degree ]बिना को Examination के ही Admission हो जाएगा।। आपको इस program में Admission लेने के लिए

3 Exam देना होगा। 

आपको इन सब के बारे में आगे जानकारी देता हूँ।आप हमारे पोस्ट के साथ जुडे रहे। मैं भी इस online degree से जुड़ा हुआ हूँ। और मेरा Admission भी हो गया हैं।।

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

अगर आपको कोई जानकारी चाहिए तो  आप हमें

Gmail

Whatsapp 

Instagram  

LinkedIn  

                  कर सकतें है।।।।

IIT Madras Online Degree

Indian के टॉप इंस्टिट्यूट में नंबर एक पर आने वाले आईआईटी मद्रास ने हाल ही में programming और Data Science  में BS का ऑनलाइन कोर्स शुरू किया था| अब आप जेईई मेन एग्जाम के बिना भी आईआईटी में एडमिशन ले सकते हैं| आईआईटी मद्रास आपको यह मौका दे रहा है| 

यह program उन लोगों को बहुत मदद करेगा जो लोग IIT से पढ़ने का सपना था। लेकिन JEE Advanced नहीं हो पाया।लेकिन अब IIT Madras Online Degree की मदद से यह सपना पूरा हो जायेगा। 

IIT Madras Online Degree   में एडमिशन लेकर आप डाटा साइंस एंड प्रोग्रामिंग (Data Science And Programming) की ग्रेजुशन की डिग्री हासिल कर सकते हैं। यह Degree सभी जगह मान्य होगा।इस Degree की मदद से आप सभी सरकारी और गैर सरकारी Job के लिए आवेदन कर सकतें है। यह वात खुद Courses के coordinator                Andrew Thangaraj ने कही हैं। साथ ही आपको जो Degree provide किया जाएगा उस degree पर कहीं भी नहीं लिखा होगा की यह Degree Online Degree हैं।

IIT Madras Online Degree = IIT Madras ( or any College ) offline Degree


IIT Madras के द्वारा दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया में अपने आप में पहला ऑनलाइन बीएससी डिग्री प्रोग्राम (Online BSc Degree Program) है। क्योंकी पिछले कुछ वर्षों से IIT Madras  भारत में अपने No.1की possessions बनाये हुए हैं।

इस प्रोग्राम की एक और खास बात ये है कि आप जेईई मेन (JEE Main 2020) एग्जाम में बैठे बिना ही आईआईटी (IIT) में एडमिशन लेने का सपना पूरा कर सकते हैं। 

आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के निदेशक भास्कर रामामूर्ति (Bhaskar Ramamurthy) के मुताबिक, डाटा साइंस एंड प्रोग्राम(Data Science And Programming) में बीएससी कोर्स तो ऑनलाइन ही कराया जाएगा, लेकिन इसमें ट्रांसपरेंसी और आईआईटी के तय मानकों का पालन करने के लिए एग्जाम ऑफलाइन या online examination center पार ही होगा।.

उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में कई तरह से एंट्री लेने और प्रोग्राम को छोड़ने के ऑप्शन्स दिए गए हैं.

JEE Main के बिना मिलेगा एडमिशन निदेशक भास्कर रामामूर्ति ने बताया कि इस प्रोग्राम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आईआईटी के प्रोग्राम (IIT BSc Degree program) में एडमिशन 12वीं कक्षा के एग्जाम के आधार पर लिया जा सकता है. इसके लिए जेईई मेन्स एग्जाम में बैठने की जरूरत नहीं होगी.

बता दें कि देश के किसी भी आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को पहले जेईई (JEE Exam) का एग्जाम देना होता है और फिर इस एग्जाम की रेंकिंग के आधार पर स्टूडेंट JEE ADVANCE एग्जाम में बैठता है. JEE ADVANCE में पास होने वाले स्टूडेंट्स को आईआईटी में एडमिशन दिया जाता है. 

कैसे लें एडमिशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institute of Technology-IIT) ने डाटा साइंस एवं प्रोग्राम में ऑनलाइन बीएससी डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है।.यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए है जो देश के किसी भी हिस्से से प्रोग्रामिंग और डाटा साइंस में स्टडी करना चाहते हैं.।

जो स्टूडेंट इस प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहता हैं उन्हें 12वीं या इसके बराबर की योग्यता वाले एग्जाम में पास होना चाहिए और साथ ही उसका ग्रेजुएशन प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.। या स्टूडेंट के पास किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.।

इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी आईआईटी मद्रास की वेबसाइट onlinedegree.iitm.ac.in. से हासिल की जा सकती है.।।

इस Courses में  एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको IIT Madras Online Degree Program के Website पर जाकर form filling  करना होगा।

Form Filling के कुछ दिऩ वाद से आपको चार subject

1 math

2 computation thinking 

3. Statistics 

4. English 

इन सब subject की पढ़ाई कराई जाएगी।इन सभी subject का Video lectures आपके Dasboard में उपलब्ध कराया जाएगा ।यह Lecture आपको 12 Week तक देखन होगी और प्रत्येक week assignment भी submit करता होगा। आपको प्रत्येक week Assignment के लिए केवल 7 दिन ही दिया जायेगा ।आपको Assignments submit करन जरूरी है।

जब आपका 4 Week Complete हो जायेगा तो आपको एक Qualifier exam देना होगा।इस Exam को देने की अनुमति weekly assignments के Numbers के आधार पर लिया जाएगा। ।

यह Exam आपका Exam center पर जाकर देना होगा। यह Exam 4 घंटों  के लिए होगा।

आपको यह Exam Pass करना जरूरी है।

अगर आप Exam Pass नहीं करेंगें तो आपक़ा Admission नहीं हो पायेगा। 

अभी के लिए इतना ही अगर आपका अधिक जानकारी चाहिए तो हमें Commentजरूर करें।

हम आपको personally Reply करेंगें।

Thank you

Have a great day