OYO क्या हैं और OYO मे क्या होता हैं?

OYO क्या हैं और OYO मे क्या होता हैं? :- हेलो दोस्तों आज हम बहुत ही entersting टॉपिक पर बात करते है जो की OYO rooms है कुछ लोग इसे OYO कहते है और कुछ लोग OYO Rooms भी कहते है

जिसको जो भी ठीक लगता है ओबे उसे कहते है परन्तु बहुत सारे लोग यह नहीं जानते है की OYO या OYO Room क्या है , और OYO room कैसे बुक करें , बहुत सारा सबल आप के मन में होगा जो हम आज सभी सबाल का जबाब देने का प्रयास करेंगे

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

अगर आप का मन में फिर नहीं कोई प्रसन रह जाता है तो आप हमें कमेंट कर जरूर पूछे ताकि हम आप का सबाल का उत्तर दे पाए

OYO क्या हैं – What is OYO in Hindi

OYO Rooms क्या है :- OYO एक online होटल booking service प्रदान करता है| जिसे आम जनता आसानी से OYO Rooms के website या apps से Hotal बुक कर सकते है

यह बहुत ही आसानी से हो जाता है यह काम आप मिनटों में आप कर सकते है पहले यह सुविधा नहीं होता था तो होटल खोजना बहुत ही मुश्किल होता था परन्तु ये सुविधा आने पर बहुत ही आसान हो गया है | अब कोई भी भी OYO Rooms के अप्प्स से आसानी से बुक कर सकता है

OYO Rooms की शुरुआत 2012 में हुआ था जिसको रितेश अग्रबाल नाम के लड़के ने शुरुआत किया था यह भारत के अलाबा और भी कई देशों में है

OYO Rooms को ज्यादा तर ये सोचते है की इसका इस्तमाल Couples करते है परन्तु यह बात सही नहीं है

इसका इस्तमाल कोई भी कर सकता है चाहे ओबे कोई भी हो लड़का, लड़की, या couples, या कोई बूढ़ा बुजर्ग कोई भी कर सकते है

OYO मे क्या होता हैं?

बहुत सरे लोगो को मन में OYO नाम से एहि दिमाग में आता है की यह गलत गलत काम होता ऐसे बहुत सरे case हो चुके है OYO होटल में परन्तु इसका मतलब यह नहीं होता है की OYO में मात्र गलत गलत काम होते है

यह बहुत सरे लोग इस्तमाल करते है परन्तु इसका खास बात यह है की यह unmarried couples को भी rooms देता है

यहा घूमने बाले आदमी को बहुत ही आसान होता है rooms खोजने में नहीं तो बहुत सारा समय rooms खोजने में ही चला जाता है

OYO Hotal को Downlode कैसे करें

OYO Hotal को Downlode कैसे करें:- OYO Hotal को downlode करने के लिए आप इन Step को Follow करें 

आप इस app को google Play store से आसानी से Downlode कर सकते है 

  • सबसे पहले आप Google Play Store को Open करे 
  • और serch बार Type करें OYO App
  • अब आप के सामने OYO App  आ जायेगा 
  • अब आप Install पर click कर के Downlode  कर सकते है 

आप चाहे तो इस लिंक पर click कर के Downlode कर सकते है 

Downlode Now For OYO App

OYO App में account कैसे बनाए | OYO App me account kaise banaye

OYO App me account बनाने के लिए आप को निम्लिखाती stape को follow करे

  1. सबसे पहले आप OYO App अप्प को ओपन करें
  2. अब आप कूछ Permision मांगा जायेगा उस permission को allow कर देना है
  3. अब आप अपना Mobile Number Enter करें
  4. अब आप के Mobile पर Otp आएगा और आप का number अपने आप Verify हो जायेगा
  5. आप आप अपना Email id , Name डालें यदि आप के पास Referral है तो आप उसे एंटर कर के apply पर कस्लिक करें
  6. अब आप Create an Account पर click करे

अब आप का OYO App में account बन चूका है

OYO Hotal में Rooms कैसे book करें online

OYO Hotal में Room book करने के लिए आप इन step को follow करें

  • सबसे पहले आप OYO App को Open करें
  • अब आप को OYO App के home page पर आ चुके है
OYO Hotal me kya hota hai
OYO rooms search bar
  • अब आप को Upper में Serch बार दिख रहा होगा उस serch बार में क्लिक कर के उस City या शहर का नाम लिखे जहा आप को होटल book करना है ( जैसे की हमें :- पटना में रुकना है तो हम पटना serch करे गए OYO App के serch बार में )
Oyo hotal searchbar type patna
oyo serch bar type patna
  • अब आप यह धयान रखे की कौन सा दिन को Hotal Book करना है और आप अपने हिसाब से चुन ले कितने दिन के लिए Hotal लेना है कितने आदमी से साथ लेना है
  • यह सब करने के बाद आप चाहे तो Filter भी add कर सकते है
  • अब आप को निचे Hotal दिख रहा होगा ( जैसे में :- हमें यह Hotal book करना है तो है इस पर क्लिक करेंगे )
oyo hotal patna image
  • आप को जिस होटल को बुक करना है आप उसपर Click कर के सारा Detiles देख सकते है अब आप अपना room के फोटो दिख रहा होगा आप को साथ ही सारा Facility देख सकते है इस आप के लिए क्या क्या मौजूद है उस होटल में
  • अगर आप को होटल पसन्द आ जाता है तो आप Book Now पर क्लिक करें साथ ही आप को प्राइस भी दीख जायेगा की आप को कितना पैसा देना है
oyo hotal image book now and price show
oyo hotal image book now and price show
  • अब आप अपना payment कर सकते है या आप Hotal जाकर भी payment कर सकते है
oyo hotal booking online payment image
oyo hotal booking online payment process

अगर आप इतना proces कर लेते है तो आप अपने लिए एक Hotal बुक कर चुके है

OYO Hotal के फायदे

  • OYO App में आप सस्ते Hotal book कर सकते है
  • OYO App से आप कभी भी कही से Hotal Book कर सकते है
  • यह पर आप को सारा hotal दिख जायेगा
  • और आप पैसा भी Commper कर सकते है और अपने लिए एक बेहतर होटल बुक कर सकते है
  • आप cancel भी कर सकते है

OYO Hotal के नुकसान

  • ऐसे तो आप लोग सुनते ही रहते होंगे की OYO में आप के बाथ रूम में Camera लगा हुआ रहता था यह सच भी हो सकता और न भी , परन्तु कोई कोई होटल में ही ऐसा गलत कर होता है
  • OYO होटल के मालिक के यह कम्प्लेन रहता है की पेमेंट टाइम पर नहीं मिलता है
  • कोई कोई होटल में आप का प्राइवेसी भी लिक कर दिया जाता है

OYO Hotal me kya hota hai | oyo rooms kya hota hai

यह एक बहुत ही गंभीर सबाल है की OYO Hotal me Kya hota hai परन्तु बहुत से लोग यह Serch करते है की OYO Hotal me kya hota hai

ऐसे तो OYO Hotal आप के और हमारे सुविधा के लिए ही बना गया है नहीं पहले आप को Hotal खोजने में बहुत ही टाइम और ज्यादा पैसा भी charge करता था

परन्तु अब ऐसा नहीं आप सभी चीज को देख सकते है बिना होटल गए जैसे की :- paisa, falicity, etc

OYO hotal में ओबे हरके काम कर सकते है जो जो आप करना चाहते है जैसे की Business metting, party, familay, Coupal भी जा सकते है

ऐसे आप सब लोग Social Midiya के बजह से एहि सोचते होंगे की OYO में Couple एक दूसरे से sex करने जाते है

परन्तु यह भी बात सही ही है लगभग यह तो अपने आप पर Depend करता है की आप क्या करने जा रहे है है OYO में

क्या पुलिस ओयो रूम्स में छापेमारी कर सकती है?

दोस्तों वैसे तो हमारे देश का संविधान अपनी इच्छा के अनुसार अविवाहित वयस्क लड़के और लड़की को एक OYO Room में रुकने की अनुमति देता है. परंतु कुछ शर्तों पर या नियमो का उलंघन करने पर पुलिस OYO रूम्स पर छापा मार सकती है.