Mobile Recharge Kaise Kare 2023 :- हेलो दोस्तों आज हम आप को इस पोस्ट में Mobile Recharge कैसे करें ये बताने बाला हु
Mobile Recharge हर आदमी के जरूरत होता है जितने लोग सिम रखते है उन सब को Mobile Recharge के जरूरत परता है परन्तु कुछ लोगो को Mobile Recharge नहीं करने आता है
परन्तु कोई चिंता के बात नहीं आज के इस पोस्ट में हम आप को Mobile Recharge कैसे करें इन सब के जानकारी देंगे इस पोस्ट में तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े
Mobile Recharge कैसे करें , paytm से Mobile Recharge कैसे करें , Phone pay से Mobile Recharge कैसे करें , Google pay से Mobile Recharge कैसे करें ,amazon से Mobile Recharge कैसे करें जी है आज हम इन सब टॉपिक के बारे में बात करेंगे
Mobile Recharge करने बाला apps
ऐसे तो बहुत सारा apps है Mobile Recharge करने के लिए जिसमे से यह कुछ apps बहुत ज्यादा ही पसंद है लोगो को
- Phonepe
- Google Pay
- Paytm
- Amazon pay
- Free Reachage
अगर आप खोजे तो और बहुत सारा apps मिलेगा Mobile Recharge करने बाला
Mobile Recharge Kaise Kare 2023 – [Phonepe, Google Pay, Paytm]
ऑनलाइन मोबाइल Mobile Recharge करने के लिए आप निचे का पोस्ट पढ़े ताकि आप अपना या किसी और का Mobile Recharge कर सके
online Mobile Recharge करने के लिए क्या क्या जरूरत परता है
बहुत सारे लोगो के मन में यह प्रसन जरूर आ रहा होगा की Mobile Recharge करने के क्या क्या समान के जरूरत है
आप को Mobile Recharge करने के इन चीजों के जरूरत होगा
- जिस apps से Mobile Recharge करना चाहते है उस अप्प्स के
- बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड
- बैंक से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक में पैसा होना
बस आप को इतना ही आबसकता है ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए
Phonepe par mobile reachage kaise karte hai | फोनपे पर मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं?
1. अपना PhonePe App ओपन करें
चूँकि आप अपने PhonePe App से Recharge करने वाले हैं, ऐसे में आपको सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन में PhonePe ऐप को खोलना होगा। यदि आपने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है तब नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लीजिये।
इसके बाद अपने फ़ोन में “PhonePe ऐप” को ओपन कर सकते हैं।
2. Mobile Recharge पर क्लिक करें
जैसे ही आप अपने PhonePe के होमपेज पर आएंगे, वहाँ पर अब आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर, “Recharge & Pay Bills” का विकल्प दिखायी पड़ेगा। बस उसी Recharge & Pay Bills विकल्प के नीचे, आपको “Mobile Recharge” ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
3. अब अपना Mobile Number चुनें या दर्ज करें
यदि आपने अपने Phone में उस Mobile Number को सेव किया है जिसमें आप रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आप उस Mobile Number को सर्च भी कर सकते हैं। इससे आपको फिर से मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं करना पड़ेगा।
4. अपना सिम कार्ड ऑपरेटर चुनना होगा
एक बार आपने अपना मोबाइल नंबर डाल दिया, फिर आपको अपना “Sim Card Operator” चुनना होगा। यानी आपको यह चुनना होगा कि, आप Airtel, Jio, Vi (वोडाफोन आइडिया) और BSNL आदि में से कौन से Service ऑपरेटर का Sim का इस्तेमाल कर रहे हैं।
5. Amount या कितना पैसा डालें या फिर रिचार्ज प्लान चुनें
यहाँ पर आप जितने का रीचार्ज करना चाहते हैं उस amount को दर्ज करना होगा। यदि आपको कोई दूसरा प्लान लेना है तब आप उपलब्ध Plans को देख सकते हैं। यहाँ नीचे में आपको “Recommended Packs” के नीचे आप सभी Plans को देखेंगे जो आपके मोबाइल नंबर पर उपलब्ध हैं।
6. अब Payment का ऑप्शन चुनें
एक बार आपने आपने नम्बर के लिए Plan को सेलेक्ट करने के बाद, आपको अब “Payment” विकल्प चुनना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की, यहाँ पर आपको Payment करने के लिए 4 विकल्प मिलते हैं। जिसमें PhonePe Wallet, Debit Card, Credit Card और BHIM UPI शामिल है।
PhonePe Wallet
यदि आपका Wallet PhonePe में Activate है और उसमें पैसे आपने डलवाए हैं, तो आप अपने PhonePe Wallet का उपयोग करके Payment कर सकते हैं। पैसे आपके PhonePe Wallet से काट लिए जाएँगे।
Debit Card
दूसरा विकल्प है Debit Card। अगर आप अपने Debit Card से Recharge करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना Debit Card का Number, Expiry date, और CVV नंबर डालना होगा। जिससे आपके बैंक खाते से पैसे अपने आप ही कट जाएगा। लेकिन आपको एक OTP इसमें आएगा registered mobile number पर।
Credit Card
यदि आप अपने Credit Card से Recharge करना चाहते हैं, तब भी आप ऐसा कर सकते हैं। आपको ऊपर डेबिट कार्ड के जैसे ही इसमें सभी details भरना होगा। जैसे की अपना Credit Card का Number, Expiry date, और CVV नंबर डालना होगा। फिर आप इसमें रीचार्ज कर सकते हैं।
BHIM UPI
अगर आपने अपना BHIM UPI ID पहले से ही PhonePe में Add किया हुआ है, तो आप सीधे अपनी UPI ID से भुगतान कर सकते हैं। ये सबसे सहज और जल्दी उपाय है। हम हमेशा इसी विकल्प का ही इस्तमाल करते हैं।
7. अंत में Recharge पर क्लिक करें
अब आपने जैसे ही अपना payment विकल्प चुन लिया, इसके बाद, आपको सबसे नीचे दिखाए गए “Recharge” के विकल्प पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप Recharge ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तब PhonePe आपसे आपका “UPI PIN” मांगेगा। अपना UPI PIN डालें और “राइट” आइकन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप राइट आइकन पर क्लिक करेंगे आपका Recharge सफलतापूर्वक हो जाएगा।
इस प्रकार से आप Phonepe से अपने मोबाइल को रीचार्ज कर सकते हैं। इसके साथ साथ आप Bill Payment, Ticket Book, Food Order भी कर सकते है।