Gujarat Titans (GT) ipl Team 2023: Gujarat Titans (GT) Players List, Captain, Owner & Schedule

हेलो दोस्तों आज हम Gujarat Titans (GT) के ipl Team 2023 के बारे में बात करें गे की Gujarat Titans (GT) में कौन कौन players है captain, owner और कब मैच है जो सब जानेगे इस पोस्ट में

पिछली साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में शामिल हुई दो नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस‘ (Gujarat Titans) की फ्रेंचाइजी सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स को 5625 करोड़ रूपये में मिली है।

Whatsapp Group Join
Join Whatsapp channel Join

गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद (गुजरात) स्थित एक क्रिकेट टीम है जो साल 2022 से IPL खेलती आ रही है, इसके मालिक सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स है। टीम अपने सभी घरेलू मैच मोटेरा, गुजरात स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।

यह भी पढे

Gujarat Titans (GT) Overview

Team nameGujarat Titans (GT)
OwnerCVC Capital
CoachAshish Nehra
CaptainHardik Pandya
Venue Narendra Modi Stadium
website https://gujaratcricketassociation.com/

गुजरात टाइटन्स आईपीएल टीम स्क्वाड 2023 (Gujarat Titans Players List)

Gujarat Titans (GT) Players list :- इस टीम Owner है कोच Coach Ashish Nehra है Venue : Narendra Modi Stadium , Captain : Hardik Pandya है

अहमदाबाद IPL फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (कप्तान) को 15 करोड़ में, अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान को 15 करोड़ में, और भारतीय युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल को 8 करोड़ की कीमत में रिटेन किया है।

मिनी-ऑक्शन में से फ्रेंचाइजी ने कुल 7 खिलाडियों को बोली लगाकर खरीदा है।

क्र. सं.खिलाड़ीप्रकारकीमत (₹)
1.हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya )ऑलराउंडर15 करोड़ (Retained)
2.राशिद खान ( Rashid Khan )गेंदबाज15 करोड़ (Retained)
3.शुभ्मन गिल ( Shubman Gill )बल्लेबाज8 करोड़ (Retained)
4.डेविड मिलर ( David Miller )बल्लेबाज3 करोड़ (Retained)
5.केन विलियमसन ( Kane Williamson )बल्लेबाज2 करोड़
6.काने विल्लियम्सन ( Kane Williamson )विकेटकीपर1.9 करोड़ (Retained)
7.मैथ्यू वेड ( Matthew Wade )विकेटकीपर2.4 करोड़ (Retained)
8.के.एस भारत ( K.S Bharat )विकेटकीपर1.2 करोड़
9.उर्विल पटेल ( Urvil Patel)विकेटकीपर20 लाख
10.मोहम्मद शमी ( Mohammad Shami )बल्लेबाज6.25 करोड़ (Retained)
11.अभिनव मनोहर ( Abhinav Manohar )बल्लेबाज2.6 करोड़ (Retained)
12.नूर अहमद ( Noor Ahmad )गेंदबाज30 लाख़ (Retained)
13.राहुल तेवतिया ( Rahul Tewatia )ऑलराउंडर9 करोड़ (Retained)
14.रविश्रीनिवासन साई किशोर ( Sai Kishore )गेंदबाज3 करोड़ (Retained)
15.अल्ज़ारी जोसेफ ( Alzarri Joseph )गेंदबाज2.4 करोड़ (Retained)
16.दर्शन नालकंडे ( Darshan Nalkande )ऑलराउंडर20 लाख़ (Retained)
17.जयंत यादव ( Darshan Nalkande )ऑलराउंडर1.7 करोड़ (Retained)
18.साई सुदर्शन ( B. Sai Sudharsan )ऑलराउंडर20 लाख़ (Retained)
19.प्रदीप सांगवान ( Pradeep Sangwan)ऑलराउंडर20 लाख़ (Retained)
20.विजय शंकर ( Vijay Shankar )ऑलराउंडर1.4 करोड़ (Retained)
21.ओडियन स्मिथ ( Odean Smith )ऑलराउंडर50 लाख़
22.यश दयाल ( Yash Dayal )गेंदबाज3.20 करोड़ (Retained)
23.जोशुआ लिटिल ( Joshua Little )गेंदबाज4.4 करोड़
24.मोहित शर्मा ( Mohit Sharma )गेंदबाज50 लाख़
25.शिवम मावी ( Shivam Mavi )गेंदबाज6 करोड़

गुजरात टाइटन का मैच कब से है? (Gujarat Titans (GT) Match Schedule 2023)

आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) को ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के साथ रखा जा सकता है। जिसका पहला मुकाबला CHENNAI SUPER KINGS के साथ 31 मार्च 2023 को FRIDAY  शाम 7:30 बजे NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad में होगा है।

Gujarat Titans टाइम-टेबल 2022:

Gujarat Titans (GT) Match Schedule 2023

Match Number Team 1 Team 2 Date & Time STADIUM
1 GUJARAT TITANSCHENNAI SUPER KINGSFRIDAY 31 MARCH, 2023NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad
2DELHI CAPITALSGUJARAT TITANSTUESDAY 4 APRIL, 2023ARUN JAITLEY STADIUM, Delhi
3GUJARAT TITANSKOLKATA KNIGHT RIDERSSUNDAY 9 APRIL, 2023NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad
4PUNJAB KINGSGUJARAT TITANS THURSDAY 13 APRIL, 2023PUNJAB CRICKET ASSOCIATION IS BINDRA STADIUM, Mohali
5GUJARAT TITANSRAJASTHAN ROYALS SUNDAY 16 APRIL, 2023NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad
6LUCKNOW SUPER GIANTSGUJARAT TITANSSATURDAY 22 APRIL, 2023BHARAT RATNA SHRI ATAL BIHARI VAJPAYEE EKANA CRICKET STADIUM, Lucknow
7GUJARAT TITANSMUMBAI INDIANSTUESDAY 25 APRIL, 2023NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad
8KOLKATA KNIGHT RIDERSGUJARAT TITANSSATURDAY 29 APRIL, 2023EDEN GARDENS, Kolkata
9GUJARAT TITANSDELHI CAPITALSTUESDAY 2 MAY, 2023NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad
10RAJASTHAN ROYALSGUJARAT TITANSFRIDAY 5 MAY, 2023SAWAI MANSINGH STADIUM, Jaipur
11GUJARAT TITANSLUCKNOW SUPER GIANTSSUNDAY 7 MAY, 2023NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad
12MUMBAI INDIANSGUJARAT TITANSFRIDAY 12 MAY, 2023WANKHEDE STADIUM, Mumbai
13GUJARAT TITANSSUNRISERS HYDERABADMONDAY 15 MAY, 2023NARENDRA MODI STADIUM, Ahmedabad
14ROYAL CHALLENGERS BANGALOREGUJARAT TITANSSUNDAY 21 MAY, 2023M CHINNASWAMY STADIUM, Bengaluru

Note :- Monday से Friday प्रतिदिन एक मैच खेला जाता है 7:30 PM बजे indian टाइम से और Saturday और sunday दो मैच प्रतिदिन खेला जाता है 3:30 PM और 7:30 PM बजे

Gujarat Titans (GT) टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

गुजरात टाइटन्स प्लेयर्स लिस्ट 2023: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया, अभिनव सदरंगानी, नूर अहमद, आर साई किशोर, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, साई सुदर्शन, उर्विल पटेल, मोहित शर्मा, ओडियन स्मिथ, के. एस भारत, केन विलियमसन, शिवम् मावी, जोशुआ लिटिल

Gujarat Titans (GT) टीम का कप्तान कौन हैं?

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के कप्तान भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है, तो वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम हेड कोच बनाया गया है।

इसके अलावा पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर गैरी क्रिस्टन को टीम का मैटर चुना गया है और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज विक्रम सोलंकी को Ahmedabad IPL Team का डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है।

Gujarat Titans (GT) के मालिक (सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप) कौन है?

अहमदाबाद आधारित आईपीएल फ्रेंचाइजी के Owner (मालिक) सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप है, जिसके सह-संस्थापक और सह-अध्यक्ष ‘स्टीव कोल्टेस‘ है। कंपनी ने Gujarat Titans का मालिकाना हक़ 5625 करोड़ रूपये (692 मिलियन डॉलर से अधिक) की बोली लगाकर हासिल किया है।

CVC Capital Partners एक ब्रिटिश प्राइवेट इक्विटी और इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी फर्म है, जिसका मुख्यालय लक्जमबर्ग (लंदन) में है। वर्ष 2019 तक कंपनी के पास लगभग 75 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी।

सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप की स्थापना 1981 में हुई थी और आज इसने 70 से अधिक कंपनियों में निवेश किया हुआ है। एशिया, यूरोप और अमेरिका में इसके 24 से ज्यादा ऑफिस है जिनमें 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है।

क्रिकेट में पैसा लगाने से पहले CVC Capitals फार्मूला वन (रेसिंग चैंपियनशिप) की अच्छी-खासी स्टैक होल्डर रह चुकी है, तथा इसने मोटोजीपी कंपनी (Dorna Sports) को 80 मिलियन डॉलर में एक्वायर किया था। इसके अलावा कंपनी ने फुटबॉल (लीग ला लीगा), वॉलीबॉल और रग्बी जैसे खेलों में भी निवेश किया है।

तो आप को यह जानकारी कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताए