Affiliate Marketing क्या है?
Affilieate Marketing यह काम कैसे करता हैं?
full detaild in hindi
Affiliate Marketing की कुछ मुख्य वात
1.what is Affiliate marketing
2.Type of Affiliate marketing
3.Benefits and scope
4. Decide on your Niche
5.Select A Platform
6.create a website
7.choose Affiliate Networks
8.create content
9.Grow earning
10.Mistakes to Avoid
क्या है Affiliate marketing ?
आज के समय affiliate marketing $12 BILLION से भी अधिकि की industry बन गया है और लगातार बढ़ती जा रही है। इस Business को आप Zero investments से शुरू कर सकतें हैं। Affiliate marketing एक Advertising Business model हैं। यह Marketing का बहुत ही अच्छा और बेहतरीन उदाहरण हैं। सभी के लिए बहुत बड़ा scope इसके अंदर Available हैं।
यह काम कैसे करता हैं?
आपके द्वारा वनाई गई Affiliate Link के माध्यम से जब भी कोई आदमी को Product / Survive खरीदता है या उपयोग करता है तब आपको कुछ पैसे दिए जाते हैं। साधारण शब्दों में जब आप किसी भी प्रकार के Product/ services की sales करवाते हैं। तो आपको बदले में उस product/ services की Price का कुछ Parsent कमीशन (Comation) के तौर पर कुछ पैसे दिए जाते हैं। यहीं नहीं आपको Product को लोगों तक पहुंचाने के लिये भी पैसे दिए जाते हैं।
(Types of Affilieate Marketing) Affiliate Marketing के प्रकार
1. Pay PER Sale Model (PPS )
जहां पर आपके Link पर click करके कोई Product or services खरीदता है या उपयोग करता है/ sales हुई तो आपको एक कमीशन मिलती हैं। आपके द्वारा कोई product/ services की Sales हुई तो आपको पैसे मिलेंगे।
2.PAY PER LEAD (PPL)
product/ services को लोगों के द्वारा केवल देखने या जानकारी लेने के बदले में आपको पैसे मिलेगा। इसमें user आपकी Product Buy करे या ना करें,केवल उस product को आपके Link के Through देखने या Website पर sign in करने पर कुछ पैसे मिलते हैं।
3. Pay Per Click ( PPC)
जब आपके Link के द्वारा को उपभोगता (कस्टमर ) Product बेचने वाले के Website तक लेकर जाते हैं तब भी आपको पैसा मिलेगा
Benefits And Scope
1. Low Risk Business यह एक Low Risk Business है। क्योंकी आप चाहें तो आप इसे Zero investments से शुरुआत (start) कर सकते हैं।यहा तक की आप इसे अपने मोबाइल phone से भी शुरुआत कर सकते हैं। आप चाहे तो आप थोड़ी सी लिमिटेड पैसे ( Limited investments ) लगा कर भी शुरूआत कर सकते हों। इस Business में पैसे डूबने की कोई आशंका नहीं हैं।
2. Easily scailable
इसमें आप अधिक product promote करके अधिक कमाई कर सकते हो। इस Business के आप अधिक तेजी के साथ बढा सकते हों। आप अधिक-से अधिक product/ services की sales or प्रचार प्रसार करके अपनी Affiliate income बढ सकतेहै ।। आप इस Business को अपने दूसरे Business के साथ आसानी से मिला कर अधिक से अधिक आमदनी कर सकते हैं।। इसमें आमदनी की कोई सीमा नहीं हैं।।
More affect =more Income
3. Good Source of Passive income इसमें आज की गई मेहनत आपको जीवनभर Return दे सकती है।आपके द्वारा बनाई गई Affiliate Linkआपको life Time तक कमाई करके देती रहेगी।जवतक आपका Link Active रहेगा तब ।। आप अपने Link सेLife Time income जनरेट कर सकते हैं।
SCOPE
Affiliate marketing मेरा भी Active income Source हैं। और मैं ऐसे बहुत सारे लोग को भी जानता हूँ जो अपनी Affiliate Link से लाखों रुपये की राशि कमा रहें हैं। मैं आपको ये नहीं कर रहा हूँ की आप लाखों कैसे कामाओ। बल्की आप शुरुआत कैसे करें। जब आप एक बार अपनी थोड़ी सी income की शुरुआत कर लेंगे तो आपको अपने आप ही जानकारी हो जाएगा कि इसे लाखों तक कैसे पहुंचाये। आप में लाखों तक पहुँचने की क्षमता हैं। आपको वस एक शुरुआत की जरूरत है।।
इसलिए मेरा मकसद यह हैं कि मैं आपको अपनी पहली Affiliate income की शुरुआत करने में आपकी मदद करू है ।।
1. ।। Decide on your Niche।।
Niche का मतलब एक खास तरह के लोग जो आपकी किसी खास तरह की product/ services को आपके Link के Through Buy करें। Suppose That अपने अपना Niche चुना Travel Then आप किसी खास तरह के लोगों को अपने पास Attract करेंगे। आप लोगों को बताइए की आप Affordable travel कैसे कर सकते हैं। आप लोगों को बताइए की आप किस समय में कहां कहां travel कर सकतें है। यदी आप पहली बार travel करना चाह रहे हैं तो आपको किन किन product / services जरूरत होगी। कौन सा Product/ services आपके लिए अच्छा होगा। साथ ही आप उस product /Services का Affiliate Link लगा दीजिये। इस समय आपके mind में बहुत सारे Idea आ रहा होगा लेकिन हम आपको अपनी interest की Idea चुनने में आपक़ी मदद करेंगें।।
step 1. List Down your Interest on paper
आपको किस किस क्षेत्र में Interest हैं Finance Travel Education Home Decorate Food Gaming……. …………… etc और लिखने के वाद आप चुनाव करों की किस Field का Demands Market में अधिक है। क्या है जो लोगों को अधिक चाहिए। आपके कुछ Tools का भी use कर सके हैं। ex – Google trends, ubersuggest ……..etcआप इस Tools की मदद से लोगों की पसंद और नापसंद के वारे में जानकारी हासिल करें आप एक बात की हमेशा ध्यान रखे कि जिस भि Particular Field में profits अधिक है उस में computation भी अधिक हैं। । जिस भी product का Demand ( मांग ) अधिक है लेकिन profits कम हैं। तब भी आपको करना चाहिए।।
step 2. Decide The Platform
आपको अपनी बात लोगों तक पहुंचाने के लिये आप You-tube Instagram Facebook Teligram, LinkedIn, Socal media, Website Blog……..etc आप इन सारे Platform के माध्यम से अपनी वाणी को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।। अगर आप Affiliate marketing में जल्दी से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एक Website बनाना होगा क्योंकी आप अपनी Website के माध्यम से आप पूरी दुनिया में अपना product/ services को लोगों तक पहुंचा सकते हों। आजकल बहुत सारे लोग Websi te के through Affiliate marketing करते हैं। आप socal media से भी लोगों को अपने Website पर ला सकते हों।।Long term तक अपने User को services कर सकतें हो। । Email marketing भी कर सकते हैं। लगभग 70% Conversion Rate आज भी Website के अपर ही हैं।। मेरी सुझाव होगी की आप सबसे पहले एक website बनाकर Affiliate marketing की शुरुआत करें। । साथ ही दूसरे platefor.mn जैसे you-tube, Facebook,Instagram,Telegram,आदी की use करके आप अपनी Business को तेजी से Goraw करें।।
3 ways to Earn From Affilieate Marketing
1. Affiliate Networks जब आप एक Affiliate Networks के Through काम करते हैं तो आपके साथ fraud होने का chances कम हो जाता है। आपका आपका पैसे आसानी के साथ बैंक . Account में आ जाता है। आप कुछ Networks जैसे JVZOO, RAKUTEN, CLICKBAN,…..etc भरोसेमंद है। कुछ भरोसेमंद Affiliate Networks जो INDIA में हैं VCOMMISSION, ADMITE AD आप इने के साथ मिलकर अपना Income बढ़ा सके हैं। 2. AGGREGATOR WEBSITE AFFILIATE कुछ Website Brands ऐसे हैं जिनका खुद का ही Affiliate Program है उदाहरण के लिए Amazons, Flipkart…..etc 3. NICHE PRODUCT AND SERVICE AFFILIATE आप जिस भी Particular Field में काम कर रहे हों।आप उसके अनुशासर देख सकते हैं कि किसी Company के पास Affiliate हैं। आप Google करके जानकारी ज्ञात कर सकते हैं।
Create Content
जब आप लोगों के दिल में अपना विश्वास वनने लगेंगे तो आपका Income अपने आप अधिक हों जायेगा।इसलिए आपके अपने Content के माध्यम से लोगों के दिल में जगह बनाना होगा। आपको अच्छा Content बनाने के लिए अच्छे keyword की जरूरत होगी साथ Google की मदद से अच्छे kew words खोज सकते हैं।
Content should be Valuable & Structured
आपका Content अच्छा के साथ साथ सही तरीके से हो। लोगों के लिए उपयोगी हों।लोगों को समझ में आयें। आप अपनी वात लोगों को अच्छी तरह से बता सकें। और अंत में कुछ और वाते बताता हूँ आपको समय समय पर Analytics पर भी ध्यान देना चाहिए।इससे आपको पता चलेगा की लोग आपके किस Content को जादा पसंद कर रहें हैं। किस पर अधिक Time दें हैं। किस जगह आपका Content अधिक Grow कर रहा है। आप इन सब को Google Analytics की मदद से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। और अपने Content को Improve भी कर सकते हैं आप हमेसा लोगों को सही और सटीक Information प्रदान करें। Thank you 😊 🙏
Read more Google Pay Diwali mela Offer in hindi