हेलो दोस्तों अगर आप एक किसान है और आप भी Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना में फॉर्म भरें है तो आप के लिए खुस ख़बरी आ गया है
27 जुलाई को ही PM Kisan के 14 बी क़िस्त भेज दिया गया है और आप अपने बैंक में जाकर चेक कर सकते है 27 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 8.5 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 14वीं किस्त के रूप में 17,000 करोड़ रुपये जारी किए हैं. पीएम किसान भारत सरकार से 100% फंडिंग वाली एक केंद्रीय स्कीम है, जिसके तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन बराबर किस्तों में 2000 रुपये के रूप में मिलती है.
किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आ रहे तो क्या करना चाहिए?
अगर आप के साथ भी ऐसा हो रहा है की आप के कहते में भी किसान सम्मान निधि के पैसे नहीं आ रहे है तो आप हेल्पडेस्क पर शिकायत दर्ज कर सकता है. लाभार्थी किसान सोमवार से शुक्रवार तक आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप ईमेल भेजकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- ईमेल आईडी-[email protected]. और [email protected]
- टेलीफोन नंबर-(012) 243-0606 और (155261)
- टोल-फ्री नंबर-18001155266 है.
- किसान सीधे https://pmkisan.gov.in/Grievance.aspx लिंक का उपयोग करके ऑनलाइन सवाल भी पूछ सकते हैं.
PM-KISAN Beneficiary Status कैसे देखें
- सबसे पहले आप pmkisan.gov.in पर जाये
- अब आप “Know Your Status” पर क्लिक करें
- अब आप Registesion नंबर और Captcha Code डाल कर get data पर क्लिक करें
- अब आप देख सकते है Status सारा
Beneficiary लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
अगर आप को भी यह पता करना है की आप को PM Kisan में आप का नाम है या नहीं तो आप Beneficiary list में नाम देख सकते है
अगर आप का नाम beneficiarty लिस्ट में है तो आप को भी PM Kisan योजना का पैसा मिलेगा
beneficiary लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए यह करें
- सबसे पहले आप pmkisan.gov.in पर जाये
- अब आप ” Beneficiary List ” पर क्लिक करें
- अब आप अपना detiles डाल कर देख सकते है की आप का नाम है या नहीं
- The Importance of Electronic Logging Devices in Trucking Accidents
- What Benefits Are Covered Under Workers’ Compensation?
- Maximise Your Winnings: Exclusive Tips for Success on PlayinExch
- How Do Winmatch Online Sportsbooks Offer Flexibility?
- How Online Games Are Evolving to Include Accessibility Features